By  
on  

'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग के लिए नवंबर में हैदराबाद रवाना होंगे संजय दत्त, बचे हुए हिस्से को करेंगे पूरा 

अगस्त में परिवार सहित दुनिया को संजय दत्त के लंग कैंसर के बारे में पता चला. इलाज के लिए विदेश जाने से पहले वो अपने सभी काम से जुड़े कमिटमेंट्स को पूरा करना चाहते है. फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में वो अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. अगले महीने में 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना होंगे, फिल्म में वह 'अधीरा' का किरदार निभाएंगे. 

फिल्म के क्रिएटिव एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा का कहना है, 'संजय सर का सिर्फ तीन दिन का शूट बाकी है, जिसमें फाइट सीक्वेंस इंक्लूड है. हम डेट्स पर काम कर रहे हैं, आनेवाले कुछ दिनों में क्लैरिटी हो जाएगी. कार्तिक ने आगे कहा, 'अस्वस्थ होने के बाद भी वो काम पर लौट रहे हैं, जो दिखता है कि वह कितने प्रोफेशनल और काम के प्रति कितने प्रतिबद्ध है.'

Video: आलिम हकीम के सलून पहुंचे संजय दत्त, फैंस को मुस्कुराते हुए दी 'शमशेरा' की डबिंग से लेकर 'KGF 2' की शूटिंग शुरू करने तक की जानकारी


हाल ही में इंस्टाग्राम पर संजय ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सफ़ेद दाढ़ी में दिखाई दे रहे थें. तस्वीर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में अपनी दो अपकमिंग फिल्मों के नाम लिखे हैं. उन्होंने लिखा, ''अधीरा' और 'केजीएफ 2' के लिए कमस कस ली है.' 

कुछ दिन पहले हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर संजय का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वो कहते हैं, 'अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है लेकिन मैं इसे हरा दूंगा. मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा. 

वीडियो में संजय अपनी आनेवाली फिल्मों के बारे में भी बात करते हुए कहते है, 'घर से बाहर होना हमेशा अच्छा होता है. मैंने यह दाढ़ी 'केजीएफ 2' के लिए बढ़ाई है. हम नवंबर में शुरू कर रहे हैं. मैं दोबारा सेट पर पहुंचकर खुश हूं. कल 'शमशेरा' की भी डबिंग है तो वहां पे भी मजा आएगा. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive