By  
on  

कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ ट्वीट करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज होगा एफआईआर, बांद्रा कोर्ट ने दिया आदेश

कर्नाटक के बाद अब बांद्रा कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ समाज में नफरत फैलाने और दंगे कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने याचिका दायर की है.

शिकायतकर्ता को लगता है, 'मशहूर हस्तियों के इस तरह के बयानों से समाज के विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होगी और इससे अप्रिय घटनाएं होंगी, जो समाज में व्याप्त शांति और सहिष्णुता को बिगाड़ देंगी.' 

कृषि बिल पर कंगना रनौत को ट्वीट करना पड़ा भारी, कर्नाटक पुलिस ने दर्ज की FIR

21 सितंबर को ट्वीट करते हुए रनौत ने लिखा था, 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो, उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है, मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, न समझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं, CAA से एक भी इंसान की सिटीजनशिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दीं.'

बता दें, 13 अक्टूबर को कर्नाटक के तुमकुरु जिले की पुलिस ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज की थी. दरअसल, यह एक्ट्रेस ने संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ ट्वीट किया है, जिसपर यह एक्शन लिया गया. 

 

   

Recommended

PeepingMoon Exclusive