सोमवार को 61 साल के संजू की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) रिपोर्ट सामने आई, जिसमें वे कैंसर फ्री पाए गए. पीईटी स्कैन कैंसर की सबसे ऑथेंटिक जांच मानी जाती है, उसमें पता चल जाता है कि पीड़ित की कैंसर सेल्स की क्या हालत है. वहीं आज संजय दत्त ने खुद इस इस बात का ऐलान कर दिया है. संजय के जुड़वां बच्चों का आज जन्मदिन है और इसी मौके पर संजय ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. अपनी इस जंग में उनका साथ देने के लिए और उनके साथ बने रहने के लिए संजय ने सभी को धन्यवाद भी कहा.
संजय दत्त ने अपना बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है कि, 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरे थे. लेकिन एक कहावत है कि बड़ी लड़ाइयों के लिए ईश्वर भी बहादुर सिपाही ही चुनता है. और आज, अपने बच्चों के जन्मदिन पर मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस जंग में जीत गया हूं और अपने परिवार को सबसे जरूरी और कीमती तौहफे के तौर पर अपनी सेहत और अपना स्वास्थ्य दे रहा हूं.'
संजय दत्त 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे. इसके 3 दिन बाद 11 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि वे लंग्स के कैंसर से जूझ रहे हैं.