By  
on  

दिल्ली में 'बाबा का ढाबा' पर पहुंचे अपारशक्ति खुराना, वीडियो शेयर कर कहा- 'अब तक का सबसे शानदार मटर-पनीर खाया'

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के बाबा का ढाबा काफी पॉपुलर हो गया है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना 'बाबा का ढाबा' पर पहुंचे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह बाबा के ढाबा के सामने नजर आ रहे हैं.

अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बाबा के ढाबा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग हंसते नजर आ रहे हैं और इसे शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, 'गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमने ये कर लिया. बाबा का ढाबा पर खाना एकदम अद्भुत अनुभव था. बाबा खुशी से सबको खाना खिला रहे थे और उनका मन एकदम साफ है. मैंने मटर-पनीर खाया और यह बहुत स्वादिष्ट था. बाबा की प्रतिक्रिया अद्भुत थी और वह बहुत अच्छे हैं. उनकी मुस्कुराहट एक मिलियन डॉलर की है.' 

Recommended Read: 24 घंटे में वायरल हुआ 'बाबा का ढाबा', सुनील शेट्टी सहित ये स्टार्स मदद के लिए आये आगे 

 

इसके साथ ही अपारशक्ति ने लोगों से अपील की है कि वह बाबा के ढाबा पर खाना खाएं और उन्हें पैसे दान देने के बजाय उनके साथ समय बिताएं. उन्होंने कहा, 'मैं दान में बहुत अधिक विश्वास नहीं करता. ईमानदारी से कहूं तो मैं बाबा का ढाबा खाने और उनसे मिलने के लिए गया था. मैं अन्य लोगों से भी अनुरोध करूंगा कि वे बाबा का ढाबा दान करने बजाय खाने के लिए जाएं. बाबा ने कहा कि वह मेहनत करते पैसे कमाना चाहते हैं.'
अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन दो लड़को को भी मिलाया, जो रोजाना बाबा की मदद करते हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, 'मेरे जैसे लोग यहां पर सेल्फी खिंचवाने के लिए आ जाते हैं, लेकिन मुकुल और तुशांत ऐसे लड़के हैं जो रोज सुबह 6 बजे यहां पर आ जाते हैं और बाबा का ढाबा में काम करने वाले बाबा और उनकी वाइफ की मदद करते हैं.'

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक यूट्यूबर ने एक छोटा ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की दुर्दशा दिखाते हुए वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कहा था, '80 साल के दंपति ने बेस्ट मटर पनीर बेच रहे हैं. इन्हे हमारी मदद की बहुत जरूरत है.' जिसके बाद सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना छोटा सा ढाबा चलाने वाले 80 वर्षीय बाबा कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादाम देवी रातों-रात मशहूर हो गए. वीडियो में बाबा रोते हुए दिख रहे हैं. ब्लॉगर ने लोगों से अपील की थी कि वह एक बार बाबा के ढाबे पर खाना खाने जरूर आएं. जिसके बाद कई सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दंपति के ढाबे पर जाने की अपील की थी. 
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive