सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए दुबई में है, जहां पर वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को खूब चीयर कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख ने ने छत्तीसगढ़ के कोरोना वॉरियर्स को 2 हजार PPE किट डोनेट की है. छत्तीसगढ़ को यह PPE किट शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. राज्य के सीएम भूपेश बघेल और हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर शाहरुख खान को शुक्रिया कहा है.
राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित NGO मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं। इस बड़ी लड़ाई में योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं.'
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं।
इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन के इस योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं। pic.twitter.com/NmzjajA83K
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 21, 2020
वहीं हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने भी शाहरुख खान के इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए शाहरुख खान और उनकी मीर फाउंडेशन को धन्यवाद लिखा. जिसपर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सर, हम सभी अपने भाइयों और बहनों को इस मुश्किल वक्त से उबारने के लिए जो भी संभव हो, करने की कोशिश कर रहे हैं. इन प्रयासों के साथ आपको बहुत शुभकामनाएं.''
I express my heartfelt gratitude to @iamsrk & @MeerFoundation for providing PPE kits to protect our frontline warriors. Thanks @rajshriartist for connecting us and making this possible. Your generosity has inspired many more to protect our healthcare heroes. pic.twitter.com/SL47SjwzsI
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) October 22, 2020
बता दें कि, इससे पहले शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्यों के लिए भी योगदान दिया था. उन्होंने अपने 4 मंजिला मुंबई में स्थित ऑफिस को बीएमसी को डोनेट किया था, जिसे क्वारंटीन सेंटर में बदला गया था.
(Source: Twitter)