By  
on  

शाहरुख खान ने छत्तीसगढ़ के कोरोना वॉरियर्स को डोनेट किए 2 हजार PPE किट, हेल्थ मिनिस्टर ने जताया आभार

सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए दुबई में है, जहां पर वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को खूब चीयर कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख ने ने छत्तीसगढ़ के कोरोना वॉरियर्स को 2 हजार PPE किट डोनेट की है. छत्तीसगढ़ को यह PPE किट शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. राज्य के सीएम भूपेश बघेल और हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर शाहरुख खान को शुक्रिया कहा है.

राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित NGO मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं। इस बड़ी लड़ाई में योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं.'

Recommended Read: यो यो हनी सिंह ने बताया कैसे लड़ी थी डिप्रेशन से लड़ाई, मुश्किल समय में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने की थी मदद

 

वहीं हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने भी शाहरुख खान के इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए शाहरुख खान और उनकी मीर फाउंडेशन को धन्यवाद लिखा. जिसपर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सर, हम सभी अपने भाइयों और बहनों को इस मुश्किल वक्त से उबारने के लिए जो भी संभव हो, करने की कोशिश कर रहे हैं. इन प्रयासों के साथ आपको बहुत शुभकामनाएं.''

 

बता दें कि, इससे पहले शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे राज्यों के लिए भी योगदान दिया था. उन्होंने अपने 4 मंजिला मुंबई में स्थित ऑफिस को बीएमसी को डोनेट किया था, जिसे क्वारंटीन सेंटर में बदला गया था. 
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive