By  
on  

दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक, दोबारा वेंटिलेटर पर गया रखा

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी लंबे समय से बीमार हैं, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. अब सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टर्स के इलाज पर वो पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें शाम को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और अभी वो कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर के मुताबिक, '85 वर्षीय अभिनेता का पिछले 22 दिन से इलाज चल रहा है और वह दूसरे स्तर के निमोनिया से ग्रस्त हैं. जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए चटर्जी की किडनियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं. सोमवार से पहले तक उनकी किडनी बिना किसी सपोर्ट के काम कर रही थीं, लेकिन अब के यूरिया और सोडियम की मात्रा और बढ़ गई है.'

बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर पर लेने के बाद उनकी स्थिति ठीक थी, लेकिन रात में डॉक्टर्स ने बताया कि पहली बार उनकी किडनी में भी दिक्कत सामने आ रही है, जो पहले जब वो अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब भी नहीं थी. डॉक्टर ने ये भी बताया कि, 'पिछले 24 घंटे में उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है और वो बहुत कम होश में हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत ठीक नहीं है और हालत बिगड़ रही है. वहीं, अभिनेता की उम्र और पहले से अन्य बीमारियां डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है.'
Recommended Read: अस्पताल से सौमित्र चटर्जी की वायरल तस्वीर पर बेटी पॉलोमी ने जतायी नाराजगी, प्राइवेसी को रिस्पेक्ट देने की अपील की 


बता दें कि कुछ समय पहले सौमित्र को लेकर डॉक्टरों ने खबर दी थी कि वह कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं और धीरे-धीरे उनकी हालत में भी सुधार हो रहा था. सौमित्र धीरे धीरे ठीक हो रहे थे लेकिन फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई है. अभी एक्टर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनका ध्यान रखा जा रहा है.
(Source: PTI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive