दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर के 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर गौरव वसन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि डोनेशन के पैसों में हेराफेरी हुयी है.
दरअसल, गौरव वसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांता प्रसाद का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह लॉक डाउन की वजह से दूकान न चल पाने के बारे में बता रहे थे. उनकी आंखों से आंसू निकलने लगते है. वीडियो में गौरव लोगों से उनकी मदद करने की अपील करते है. यह वीडियो खूब वायरल होता है और भारी संख्या में लोग कांता प्रसाद की मदद के लिए आगे आते है.
कांता का आरोप है कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक के डिटेल्स और मोबाइल नंबर डोनर्स के साथ शेयर किये और अलग- अलग मोड्स ऑफ़ पेमेंट के जरिये बड़ी संख्या में दान की राशि इकठ्ठा की.
पुलिस अधिकारी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले में अभी तक कोई एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज नहीं की गई है.हमें कल मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली और मामले की जांच की जा रही है.'