By  
on  

महिला सहकर्मी के साथ मोलेस्टेशन के मामले में चश्मदीद ने किया खुलासा, कहा- 'विजय राज ने छेड़छाड़ नहीं की है'

एक्टर विजय राज को इस हफ्ते की शुरुआत में उनकी अगली फिल्म 'शेरनी' के सेट पर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि यह घटना 2 नवम्बर को बालाघाट (मध्य प्रदेश) में हुई थी. जबकि विजय को उनकी गिरफ्तारी के उसी दिन जमानत दे दी गई थी. ऐसे में एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि वास्तव में क्या हुआ था.  

एक दूसरी महिला क्रू-मेंबर ने नाम न बताने के शर्त पर मिड-डे से बात की और 30 अन्य लोगों के सामने हुई पूरी घटना को सुनाया. उसने कहा, "वह तब बैठी थी जब विजय राज ने उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए आप हाथ हिलाया. जिसपर उसने अपना आपा खो दिया क्योंकि यह वर्कप्लेस पर महिला सहकर्मी के साथ व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है. उस ने कहा, हम इस बात की प्रतिज्ञा कर सकते हैं कि विजय ने उसके साथ छेड़छाड़ नहीं किया है."

(यह भी पढ़ें: विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' के मेकर्स ने क्या विजय राज के खिलाफ बिठाई आईसीसी की जांच, शूटिंग छोड़ लौटें मुंबई ?)

क्रू मेंबर सदस्य ने यह भी कहा कि विजय भी समझ गए थे कि वह कहां गलत हैं और माफी मांगा. "अपनी तरफ से विजय राज समझ गए थे कि उनका व्योहार गलत था और उन्होंने उसके लिए माफ़ी मांगी. लेकिन वह गमगीन थी."

यह भी बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा और डायरेक्टर अमित मसुरकर ने इस मामले की जांच के लिए एक आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया है. 

(Source: India Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive