By  
on  

रणबीर कपूर के साथ इस गुजराती फिल्म की रीमेक में काम करना चाहते थे ऋषि कपूर, बाप-बेटे के जीवन पर आधारित थी कहानी

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों और यादों के जरिए हर दिल में जिंदा है. जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता है पर जाने वाली की कोइ इच्छा अधूरी रह जाए तो बहुत दुख होता है. ऐसी ही एक इच्छा ऋषि कपूर की थी जो कभी पूरी नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि वह बेटे रणबीर कपूर के साथ गुजराती फिल्म चाल जीवी लाइए के हिंदी रीमेक में काम करना चाहते थे. 

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर संग एक फिल्म में काम करना चाहते थे. वे एक गुजराती फिल्म के हिंदी रीमेक में रणबीर संग काम करने का मन बना रहे थे. उनकी मेकर्स से बातचीत भी हो गई थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ना वो फिल्म कभी बन पाई और ना ही ऋषि कपूर, रणबीर संग काम कर पाए. ऋषि, रणबीर के साथ गुजराती फिल्म चाल जीवी लाइए के हिंदी रीमेक पर काम करने वाले थे. उन्हें ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ गई थी.

Recommended Read: देखिये ऋषी कपूर की नीतू कपूर और रणबीर के साथ थ्रोबैक पिक, बेटी रिद्धिमा की 'चूड़ा सेरेमनी' की है तस्वीर


लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कोकोनट मोशन पिक्चर्स के सीईओ रितेश लालन ने बताया, 'हां हम, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर को इस फिल्म के हिंदी रीमेक में कास्ट करने के लिए प्लान बना रहे थे. हमने मार्च में लॉकडाउन से ठीक पहले ऋषि के मैनेजर से बात करने की शुरुआत की थी, लेकिन महामारी के कारण सब खराब हो गया. इसके बाद  ऋषि कपूर गुजर गए. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर रणबीर से अभी तक कोई बात नहीं है.'

चाल जीवी लाइए फिल्म एक ऐसे बेटे की कहानी है, जो हमेशा काम में व्यस्त रहता है. वह अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें वेकेशन पर लेकर जाता है. बता दें कि ऋषि कपूर और रणबीर कपूर फिल्म 'बेशरम' में साथ काम किया था, हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में नीतू कपूर भी थी. 
(Source: Bollywood Hungama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive