By  
on  

विजय राज ने यौन उत्पीड़न के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जांच के पहले ही मुझे दोषी करार दे दिया, मेरी बेटी को भी समाज का सामना करना पड़ता है'

एक्टर विजय राज ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है. कुछ दिनों पहले विजय राज पर उनकी अगली फिल्म 'शेरनी' के सेट पर एर महिला क्रू मेंबर ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. यह घटना 2 नवम्बर को बालाघाट (मध्य प्रदेश) में हुई थी. जिसके बाद विजय को गिरफ्तार कर लिया गया था. 2 नवंबर को देर रात गोंडिया पुलिस ने विजय राज को गिरफ्तार किया था. अगली सुबह उन्हें एक स्थानीय न्यायालय ने सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया था.

वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए विजय राज ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'महिला सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. मेरी खुद की एक 21 साल की बेटी है इसलिए मैं इसकी जरूरत को बेहतर तरीके से समझता हूं. मैं हर तरह से तहकीकात में मदद करने के लिए तैयार हूं. हालांकि, बिना किसी जांच के मेरी आने वाली फिल्मों से मुझे निष्कासित कर देना, निकाल देना, चौंकाने वाला है. इसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नही हैं. ये रहने के लिए खतरनाक जगह है. इस फिल्म इंडस्ट्री में मैं 23 सालों से काम कर रहा हूं. बहुत मेहनत से मैंने अपना करियर बनाया है. तिनका-तिनका जोड़ के मैंने अपना घर बनाया है. कोई किसी का भी करियर बर्बाद कर सकता है? किसी ने बोल दिया और आपने मान लिया कि मैं एक उत्पीड़क हूं? लोग मजबूर होते हैं कि वे कहानी का दूसरा हिस्सा सुने बगैर ही निर्णय सुना देते हैं. इस केस का निर्णय कुछ भी हो, आप पर एक ठप्पा तो लग ही जाता है. जांच के पहले ही मुझे दोषी करार दे दिया गया है. रोजगार कमाने का मेरा हक बुरी तरह प्रभावित हुआ है. क्या यहां मैं पीड़ित नही हूं? दिल्ली में रह रहे मेरे पिता और मेरी युवा बेटी को भी समाज का सामना करना पड़ता है.'

Recommended Read: महिला सहकर्मी के साथ मोलेस्टेशन के मामले में चश्मदीद ने किया खुलासा, कहा- 'विजय राज ने छेड़छाड़ नहीं की है'

विजय राज ने आगे कहा, 'एक क्रू सदस्य, जो कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से लेकर यह वाक्या होने तक वहीं थीं, कहती हैं, 'हमें जो कहना था हमने कह दिया है. पुलिस को सब कुछ बता दिया गया है. कानून अपना काम करेगा और लोगों को न्याय मिलेगा.' 
 

विजय राज ने आगे कहा कि, 'इस क्रू के साथ मैं पिछले एक साल से काम कर रहा हूं. हम सेट पर क्रिकेट खेलते हैं. हम साथ में ऐसे रहते हैं. फिर भी जब मुझे बताया गया कि वह असहज थीं, मैंने माफी मांग ली. यह सारी क्रू के सामने हुआ था. मेरी माफी का यह मतलब था कि मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं. लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं कि मैं पुलिस स्टेशन में आपके लगाए आरोपों को स्वीकार करता हूं. माफी मांगने का यह मतलब यह नहीं कि आप गलत हैं. इसका मतलब यही है कि आप किसी की भावनाओं की कद्र करते हैं. बिना किसी जांच के अगर लोग चीजों के निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे तो मेरी इतने सालों की मेहनत खड्डे में चली जाएगी. यह एक तरफा नहीं होना चाहिए. सच हमेशा रहता है लेकिन नुकसान तो हो चुका है.'


बता दें कि, घटना के तुरंत बाद विजय मंबई वापस आ गए थे. 3 नवंबर को उन्हें एबंदांतिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से एक ईमेल आया जिसमें इस शिकायत की वजह से, उन्हें फिल्म से अस्थायी रूप से निष्कासित कर दिया गया था. फिल्म के निर्माताओं ने एक आंतरिक शिकायत कमेटी (आईसीसी) का गठन भी किया है. यह कमेटी विजय राज पर लगे लैंगिक शोषण के आरोप की जांच करेगी. 
(Source: Times Of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive