लॉक डाउन में अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की खूब सहायता की थी. उन्होंने ट्रैन, बस, फ्लाइट से ज्यादातर मजदूरों को उनके घर पहुंचकर परिवार से मिलवाया. अब सोनू को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेटआइकॉन नियुक्त किया है. इसकी जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी थी.
बयान में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू के हवाले से कहा गया कि उनके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था. इसपर सोनू सूद ने कहा कि यह पल उनके लिए बहुत मायने रखता है, इमोशनली. बता दें कि सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा जिले में हुआ था. अब सोनू राज्य में चुनाव से सम्ब्नधि जागरूकता अभियान चलाते नजर आएंगे.
सोनू सूद के निस्वार्थ काम को ट्विटर यूजर ने कहा 'PR स्टंट', एक्टर ने हॉस्पिटल बिल की तस्वीर शेयर कर दिया करारा जवाब
सोनू सूद कहते हैं कि मैं इस सम्मान के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. सभी का शुक्रिया. पंजाब में जन्म लेना, मेरे लिए इमोशनली यह बहुत मायने रखता है. मुझे खुशी है कि मेरा राज्य मुझपर गर्व महसूस करता है. आगे अच्छा कार्य करने के लिए मैं प्रेरित हुआ हूं.
इससे पहले सोनू को 'एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने दिया है. उन्होंने कहा कि वह यूएनडीपी और इसके प्रयासों को भी सपोर्ट करेंगे.