बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में सफलता हासिल की है और मनोज वाजपेयी भी इनकी टैलेंटेड आर्टिस्ट्स में से एक है. मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर एक खास फैनबेस बनाया है. मनोज ने बॉलीवुड में अपनी काबिलियत को बार-बार साबित किया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)', 'अलीगढ़ (2015)', 'द फैमिली मैन (2019)' और 'भोंसले (2020)' जैसी प्रोजेक्ट्स के साथ मनोज ने फिल्म और ओटीटी स्पेस में खुद के लिए एक अलग जगह बनाई है. वहीं हाल ही में मनोज ने अपने हॉलीवुड प्लान्स को लेकर बात की है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए मनोज ने कहा कि, 'यह आपके हाथ में नहीं है. मुझे हॉलीवुड के ऑफर मिलते रहते है, मैंने इससे इनकार नहीं किया है. मैं इसका सम्मान करता हूं. लेकिन हां सिर्फ वो हॉलीवुड है तो मैं वहां जाने और काम करने के लिए नहीं मर रहा हूँ.
51 साल के एक्टर ने आगे कहा कि, 'मैं हॉलीवुड फिल्मों का बहुत सम्मान करता हूं. इसने पीढ़ी दर पीढ़ी असर डाला है. लेकिन मुझे बॉलीवुड में इतने बड़े किरदार और रेस्पेक्ट मिल रही है, अगर मुझे वहां भी कुछ ऐसा ही मिलता है, तो मैं काम करूगा पर थोड़ा कम. मेरी सोच है कि खिंच कर शुरू गई चीजे बेहतर नहीं होती. आपको उन चीजों को करना चाहिए जो आपके हाथ में हैं. आपके पास इतना सबकुछ है तो यह सब क्यों छोड़ेंगे आप.'
(Source: Hindustan Times)