By  
on  

बिग ब्रदर आयुष्मान खुराना ने अपारशक्ति को दी 33वें जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया पहली बार छोटे भाई को देखने पर हुआ था ऐसा फील

एक्टर आयुष्मान खुराना ने आउटसाइडर होकर जिस तरह से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. वहीं बड़े भाई की राह पर ही उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी हैं. यंग एंड टैलेंटेड एक्टर अपारशक्ति खुराना आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपारशक्ति का जन्म 18 नवंबर, 1987 को चंडीगढ़ में हुआ. एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ 'दंगल' में काम किया था. दंगल में अपारशक्ति खुराना के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला. वहीं अपारशक्ति के जन्मदिन के मौके पर एक्टर के बड़े भाई आयुष्मान खुराना ने अपने छोटे भाई के लिए स्पेशव नोट लिखा है.

आयुष्मान खुराना ने दो पिक्स शेयर करते हुए लिखा है कि, 'जब आप पैदा हुए थे तब मैं मुश्किल से तीन साल का था लेकिन मुझे वह दिन आज भी अच्छे से याद है. मेरे लंबे बाल थे और पापा ने मेरी एक टाइट पोनी बना दी थी. जिसकी वजह से मेरा बहुत रोने का मन कर रहा था. मैंने सोचा था कि जब मैं मम्मा से मिलूगा तब राउगां. मम्मा उस समय अस्पताल (पीजीआई चंडीगढ़) में थी. और जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो मैं अपने दर्द के बारे में भूल गया. तुम खुबसूरत हो...और आज तुम एक सुंदर और अच्छे इंसान बन गए हो. मैंने यह कहानी कभी भी तुम्हारे साथ शेयर नहीं की. हैप्पी बर्थडे अपारी..लव यू.'

Recommended Read: दिल्ली में 'बाबा का ढाबा' पर पहुंचे अपारशक्ति खुराना, वीडियो शेयर कर कहा- 'अब तक का सबसे शानदार मटर-पनीर खाया'

बता दें कि, 'दंगल' के अलावा अपारशक्ति ने 'सात उचक्के', 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'स्त्री', 'राजमा चावल', 'लुका छुपी', 'जबरिया जोड़ी', 'बाला', 'पति पत्नी और वो', 'स्ट्रीट डांसर' समेत कई फिल्मों में नजर आए हैं. अब वे हेलमेट फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म में वे अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. दो बार एक्टर को फिल्मफेयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स भी मिले हैं. 
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive