किसी से सैलरी पूछना गलत माना जाता है, क्योंकि ये बहुत ही निजी क्वेश्चन है. लेकिन बोलते हैं ना सोशल मीडिया पर कब क्या चीज ट्रेंड हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ट्विटर पर हमेशा कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है, जैसे कभी 10 ईयर चैलेंज तो कभी ब्लैक एंड वाइट चैलेंज. वही हाल ही में ट्विटर पर आम नागरिक से लेकर सेलेब्स तक अपनी पहली तनख्वाह बताते नजर आए. दरअसल यह सब लोग अपनी पहली सैलरी इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ट्विटर पर #FirstSalary ट्रेंड कर रहा है. लोग इस First Salary के साथ अपनी पहली कमाई माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बता रहे हैं. फिल्म मेकर्स अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता समेत कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी पहली तनख्वाह के साथ कमाई का जरिया बताते नजर आए. वैसे जहां कुछ कुछ लोग खुलकर अपनी पहली सैलेरी के बारे में बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं.
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने बताया है कि पहली सैलरी के तौर पर उन्होंने 80 रुपये कमाए थे, तब उनकी उम्र 18 वर्ष थी. फिल्म मेकर ने ट्वीट किया है कि ये रुपये उन्होंने कक्षा 7 के छात्र को गणित का ट्यूशन पढ़ाकर कमाए थे.
First Salary- Rs 80
Age-18
Arithmetic tuition to a class 7 student to earn for my smoking in the Engg college. https://t.co/SmxrV3E2Xf— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 18, 2020
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बताया, 'मेरी पहली सैलरी 450/महीना थी, और उस दौरान उम्र 16 थी. सेल्सपर्सन के रूप में काम किया था.'
First salary- Rs.450pm
Age-16
Salesperson at Intershoppe Kemp's Corner selling Fu's jeans and casual wear to earn money for my junior college wardrobe. https://t.co/TYiJi9dQPR— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 18, 2020
First salary - Rs.35 per show.
Was doing Back Stage under the director Mahendra Joshi. 400 Rs as a sales man for Leo toys n NikiTasha kitchenette https://t.co/dmtyMyrWsb— Umesh K Shukla (@umeshkshukla) November 18, 2020
वहीं कवि व लेखक पुनीत शर्मा ने ट्वीट किया है पहली तनख्वाह के तौर पर 20 वर्ष की आयुप में उन्होंने 10000 रुपए कमाए थे. उस समय एक फिल्म के लिए गीत लिखा था.
First salary - 10000
Age - 20
Writing Lyrics for a Broadway like Play https://t.co/NnPuCT0N2o— Puneet Sharma (@PuneetVuneet) November 18, 2020
First Salary 3000 ... Age 17 https://t.co/WRRmUQIXb4
— RJ Raunac (@rjraunac) November 17, 2020
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया है कि उन्होंने बतौर पहली सैलरी कुल 1,820 रुपये कमाए थे. पहली नौकरी टाटा इंडिकॉम मोबाइल कंपनी में लगी थी. बग्गा ने बताया है, पहली बार केस वेरिफिकेशन के लिए 1500 रुपये, पेट्रोल के 300 रुपये व मोबाइल के 20 रुपये प्रति मिले थे.
First salary: ₹ 1500 Petrol + 300 Rs Mobile + 20 Rs per Case verification for Tata Indiacom Mobile
Age : 18 https://t.co/wKJAs0KFNY— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 17, 2020
(Source: Twitter)