By  
on  

First Salary: अनुभव सिन्हा ने अपनी पहली सैलेरी का किया खुलासा, ट्यूशन पढ़ा कमाए थे 80 रूपये, तो हंसल मेहता ने सेल्सपर्सन के तौर पर की थी 450 की कमाई

किसी से सैलरी पूछना गलत माना जाता है, क्योंकि ये बहुत ही निजी क्वेश्चन है. लेकिन बोलते हैं ना सोशल मीडिया पर कब क्या चीज ट्रेंड हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ट्विटर पर हमेशा कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है, जैसे कभी 10 ईयर चैलेंज तो कभी ब्लैक एंड वाइट चैलेंज. वही हाल ही में ट्विटर पर आम नागरिक से लेकर सेलेब्स तक अपनी पहली तनख्वाह बताते नजर आए. दरअसल यह सब लोग अपनी पहली सैलरी इसलिए बता रहे हैं क्योंकि ट्विटर पर #FirstSalary ट्रेंड कर रहा है. लोग इस First Salary के साथ अपनी पहली कमाई माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बता रहे हैं. फिल्म मेकर्स अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता समेत कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी पहली तनख्वाह के साथ कमाई का जरिया बताते नजर आए. वैसे जहां कुछ कुछ लोग खुलकर अपनी पहली सैलेरी के बारे में बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं. 

Recommended Read: Chhalaang Review: हंसल मेहता की स्पोर्ट-कॉमेडी में खुद को साबित करने के लिए प्यार को भी दाव पर लगाते दिखेंगे राजकुमार राव

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने बताया है कि पहली सैलरी के तौर पर उन्होंने 80 रुपये कमाए थे, तब उनकी उम्र 18 वर्ष थी. फिल्म मेकर ने ट्वीट किया है कि ये रुपये उन्होंने कक्षा 7 के छात्र को गणित का ट्यूशन पढ़ाकर कमाए थे.
 

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बताया, 'मेरी पहली सैलरी 450/महीना थी, और उस दौरान उम्र 16 थी. सेल्सपर्सन के रूप में काम किया था.'

वहीं कवि व लेखक पुनीत शर्मा ने ट्वीट किया है पहली तनख्वाह के तौर पर 20 वर्ष की आयुप में उन्होंने 10000 रुपए कमाए थे. उस समय एक फिल्म के लिए गीत लिखा था.
 

 

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया है कि उन्होंने बतौर पहली सैलरी कुल 1,820 रुपये कमाए थे. पहली नौकरी टाटा इंडिकॉम मोबाइल कंपनी में लगी थी. बग्गा ने बताया है, पहली बार केस वेरिफिकेशन के लिए 1500 रुपये, पेट्रोल के 300 रुपये व मोबाइल के 20 रुपये प्रति मिले थे. 

(Source: Twitter)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive