प्रभास और सैफ अली खान पहली बार 'तानाजी: द अनसंग वारियर' के निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में साथ काम कर रहे हैं. ओम की यह फिल्म 3डी में रिलीज होगी, जिसमें प्रभास भगवान् राम के किरदार में नजर आएंगे और सैफ लंकापति रावण की भूमिका में दिखाई देंगे.
इंस्टाग्राम पर प्रभास ने फिल्म का लोगो शेयर करते हुए रिलीज तारीख से भी पर्दा हटा दिया. यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रभास ने लोगो शेयर करते हुए लिखा, 11 अगस्त 2022 को आदिपुरुष सिनेमाघरों में.' दरअसल, निर्देशक ओम ने बुधवार को जानकारी दी थी कि गुरुवार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की जाएगी. जनवरी 2021 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और यह प्रभास की 22वीं फिल्म होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपए के बीच है. सूत्रों के मुताबिक ओम राउत और फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हैं.
अजय देवगन नहीं बनेंगे प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' में भगवान शिव, सोर्स ने की पुष्टि
फिल्म से जुड़ने पर सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के लिए रोमांचित हूं. उनके पास इस कहानी में जान डालने के लिए वास्तव में एक बड़ा विजन और टेक्नोलॉजी का ज्ञान है. उन्होंने जिस तरह से 'तान्हाजी' को शूट किया, वो मुझे सिनेमा के अत्याधुनिक युग से एक अलग स्तर पर लेकर गया, और इस बार वे हम सबको एक अलग नया अनुभव देने जा रहे हैं. यह एक असाधारण प्रोजेक्ट है और इसका हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं. मैं शक्तिशाली प्रभास के साथ तलवारें लड़ाने और विलेन की भूमिका निभाने के लिए इंतजार कर रहा हूं.'
प्रभास ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'मैं सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हूं और मैं इतने महान कलाकार के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.'
निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, 'सैफ ने तान्हाजी में उदयभान के रूप में अपने जोरदार किरदार के साथ हम सभी पर गहरा प्रभाव छोड़ा था. 'आदिपुरूष' में वे अपने किरदार को और ऊंचे स्तर पर ले जाते नजर आएंगे. प्रभास के साथ अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई के बीच में वही एक सही विकल्प है.