एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर अक्टूबर के महीने में चाकू से जानलेवा हमला हुआ था. मालवी पर 27 की रात तकरीबन 9 बजे प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह ने चाकू से एक्ट्रेस के पेट पर लगातार कई वार वार किये थे, जब वो मुंबई के वर्सोवा इलाक़े में एक कैफे से लौट रही थीं. इस मामले में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी कि वो हमला करने वाले युवक को पिछले एक साल से जानती है और वह उनसे शादी करना चाहता था. मालवी के प्रस्ताव को ठुकरा देने पर उसने हमला कर दिया गया थी. अब इस बीच मालवी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मालबी को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है. ऐक्ट्रेस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
मालवी मल्होत्रा ने ट्वीटर पर लिखा, 'योगेश कुमार ने मुझ पर हमला किया था. अब मुझे मौत की धमकी मिल रही है और वो लोग कह रहे हैं कि मैंने सही नहीं किया है. मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. अटैक ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से डरा दिया है. मेरी लाइफ नॉर्मल हो रही थी कि मुझे फिर से धमकियां मिल रही हैं. मैं बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रही हूं और योगेश चेहरा मुझे हमेशा सताता रहता है.'
@CMOMaharashtra @MumbaiPolice @AnilDeshmukhNCP #sandeepkarnik @cnnbrk @indiatvnews @timesofindia @bombaytimes @MumbaiMirror @ABPNews @republic @ANI @mid_day @IndianExpress @mybmc @ZeeNews @NavbharatTimes @dna @ndtv @indiatvnews #nobailforyogeshkumar pic.twitter.com/h6htgzRXLS
— Malvi Malhotra (@MalviMalhotra) November 19, 2020
मालवी मल्होत्रा ने आगे लिखा, 'मैं मुंबई पुलिस द्वारा योगेश को गिरफ्तार करने के प्रयासों की सराहना करती हूं, क्योंकि यह मेरे ऊपर किए गए हमले के बाद हर कदम पर मेरे मनोबल को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. मैं अनुरोध करती हूं कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को पुलिस सुरक्षा प्रदान हो ताकि इस तरह के हमलों को रोक जा सके. मैं इस घटना के बाद डरी हुई हूं.'
वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए मालवी ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने ना सिर्फ सिक्योरिटी देने की बात कही है बल्कि उन्होंने मुझे हथियार का लाइसेंस देने का भी आश्वासन दिया. सच कहूं तो मेरा पूरा परिवार बहुत घबराया हुआ है. मेरी जिंदगी में पहले से बहुत स्ट्रेस है, जो अब और बढ़ता दिख रहा है. मेरे मां-बाप बहुत डरे हुए है. हम कहीं बाहर भी नहीं निकल सकते हैं. मैं जल्द ही अपना घर बदलने वाली हूं.'
बता दें कि, हिमाचल की रहने वाली मालवी हिंदी फिल्म 'होटल मिलन', तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा मालवी मृणाल जैन के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'तू मिला' में भी नजर आ चुकी हैं.
(Source: Twitter/Denik Bhasker)