By  
on  

कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज, कहा- 'उनके आगे आदित्य पंचोली, रितिक रोशन भली आत्माएं लगने लगे हैं'

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर के बयान पर कमेंट किया है. मेयर किशोरी पेडनेकर ने बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस को तोड़ने के केस मिली जीत पर टिप्पणी की थी. मुंबई मेयर ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिस पर अब कंगना ने करारा जवाब देते हुए कहा की उन्हे अब महाराष्ट्र सरकार के आगे आदित्य पंचोली और रितिक रोशन भले लोग लगने लगे है. 

कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा है, 'पिछले कुछ महीनों में मैंने महाराष्ट्र सरकार के हाथों इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती, बदनामी झेली है कि बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं. न जाने मुझमें ऐसा क्या है, जो लोगों को इस कदर परेशान करता है.' 

Recommended Read: बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस में हुयी तोड़ फोड़ के लिए हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा- तोड़फोड़ के लिए देना होगा हर्जाना  

शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट के पक्ष में फैसला सुनाया तो मेयर ने अपने रिएक्शन में कहा था, "एक नटी, जो हिमाचल में रहती है. वो आके हमारी मुंबई को पीओके कहती है. उसके बाद उसके खिलाफ कंप्लेंट आती है. दो टके के लोग कोर्ट को भी राजकीय अखाड़ा बनाना चाहते हैं. वो गलत है. जैसा उसने काम किया, उसके बाद आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया में उसको कितना ट्रोल किया गया. हम कोर्ट की अवमानना नहीं करेंगे. कोर्ट के जजमेंट को स्टडी करेंगे.'
 

ये भी बता दें कि, बीते सितंबर बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए तोड़फोड़ की थी. कंगना ने बीएमसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करके मुआवजे की मांग की थी. कोर्ट ने कंगना के पक्ष में फैसला दिया है और बीएमसी के एक्शन को गलत नीयत से उठाया गया कदम बताया है. कंगना ने 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने वैल्युअर अपॉइंट किया है जो मार्च तक मुआवजे की राशि तय करेगा.
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive