By  
on  

टीवी एक्ट्रेस रेप मामले में 'बेलबॉटम' कास्टिंग डायरेक्टर ने किया स्पष्ट, कहा- 'आरोपी आयुष तिवारी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं'

बेलबॉटम के कास्टिंग डायरेक्टर ने आयुष तिवारी नाम के किसी व्यक्ति के फिल्म बेलबॉटम से जोड़ने के आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. यह स्पष्ट करते हुए कि मीडिया रिपोर्टों में आरोपी व्यक्ति आर्गेनाईजेशन के साथ एक इंटर्न था, कास्टिंग डायरेक्टर वैभव ने कहा कि आरोपी का फिल्म बेलबॉटम से कोई लेना-देना नहीं है.

वैभव विशंत ने कहा, "यह फिल्म और फिल्म से जुड़े बाकी लोगों के नाम को झूठे और गलत आरोपों के साथ धूमिल करने के लिए परेशान करने वाला है. मैं बेलबॉटम का कास्टिंग डायरेक्टर हूं. आयुष तिवारी नाम का शख्स मेरी कंपनी में फ्रीलांसर इंटर्न था और उसका फिल्म और उसकी कास्टिंग से कोई लेना देना नहीं है. उसने बेलबॉटम पर काम नहीं किया है. यह देखना दुखद है कि कुछ पब्लिकेशन क्लिकबैट हेडलाइन पाने और गलत जानकारी डालने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.'

(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' के टीजर को मिले रिस्पॉन्स के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा के डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स में जगी अच्छे बिजनेस की उम्मीद)

उन्होंने आगे कहा है, 'इस व्यक्ति आयुष तिवारी का बेलबॉटम से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और न्याय मिलेगा. हालांकि, मैं मीडिया प्रकाशनों से अनुरोध करूंगा कि वे तथ्यों को सुधारें और बेलबॉटम को इस मामले से जोड़ना बंद करें.'

(Source: Agencies) 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive