By  
on  

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में पेशी से मिली छूट, 16 जनवरी होगी सुनवाई

काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को 1 दिसंबर के दिन पेश होना था. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ लेकिन सुपरस्टार को महामारी से बिगड़े हालात के कारण हाजरी माफी मिली है. 

अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ब्रजेश पंवार ने खान के वकील को मुंबई और जोधपुर में कोरोना मामलों की "बढ़ती" संख्या का हवाला देते हुए राहत दी और कहा कि सुनवाई के लिए यात्रा करना एक्टर के लिए जोखिम भरा हो सकता है. खान के वकील, एचएम सारस्वत ने मंगलवार को आवेदन को स्थानांतरित कर दिया था.

(यह भी पढ़ें: सलमान खान ने की अपने गुस्से पर बात, कहा- 'मुझे गुस्सा आता है और यह बुरा नहीं है')

मार्च में कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले, अदालत ने खान को सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

बात करें इस मामले की तो, यह 'हम साथ साथ है' फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. सलमान खान उस समय सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की मौजूदगी में काले हिरण का शिकार किया था. इस मामले को अब 20 से ज्यादा साल हो चुके हैं.

(Source: Mumbai Mirrior)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive