दिलजीत दोसांझ पंजाब के किसानों को अपना खुलकर पूरा सपोर्ट दे रहे हैं. संसद में पारित तीन कृषि बिलों के खिलाफ कई किसान और एक्टिविटीज पंजाब और हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिलजीत, जो सोशल मीडिया पर किसानों के खाद खड़े हैं, ने उनसे दिल्ली की सिंघु सीमा पर मिलकर अपना पूरा समर्थन दिया. पंजाबी एक्टर -सिंगर ने शनिवार 5 दिसंबर को विरोध स्थल का दौरा किया.
दिलजीत ने विरोध स्थल पर, किसानों और एक्टिविटीज को संबोधित किया, जिन्होंने दिल्ली में प्रवेश बिंदुओं को ब्लॉक किया है, जो सत्तारूढ़ सरकार द्वारा पारित तीन नए बिलों का विरोध करने का एक तरीका है. दिलजीत ने किसानों से कहा, '' आप सभी को शुभकामनाएं, किसानों ने एक नया इतिहास बनाया है. आने वाले पीढ़ी को यह सुनाया जाएगा. किसानों के मुद्दों को किसी के द्वारा भी मोड़ना नहीं चाहिए."
Hats off to all of you, farmers have created a new history. This history would be narrated to future generations. Farmers' issues shouldn't be diverted by anyone: Singer-Actor Diljit Dosanjh addressing protesting farmers at Singhu border https://t.co/NrXfCAyBdI pic.twitter.com/u8w7v5w2r9
— ANI (@ANI) December 5, 2020
(यह भी पढ़ें: Suraj Pe Mangal Bhari Review: मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म कमजोर कहानी के साथ है रोमांचहीन)
दिलजीत ने अपने भाषण में आगे कहा, "हमारे पास केवल एक अनुरोध है कि केंद्र से.. प्लीज हमारे किसानों की मांगों को पूरा करें. सभी लोग यहां शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है."
"Hindi mein bhi bol raha hun, taaki Google na karna pade. Main National media se request karta hun ki jo ho raha hai wahi dikhayein. Sab peacefully baithe hain aur inki demands suni jaayein"@diljitdosanjh at the Singhu Border.
Video by Cine Punjab. pic.twitter.com/PnfP3cD9Ri— Amil Bhatnagar (@AmilwithanL) December 5, 2020
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बाबा आंग सांग सहाय होवे" अंगद बेदी ने किसानों के प्रति उनकी पहल की सराहना की है.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिलजीत की तस्वीर साझा की और लिखा, "ऐसा करने के लिए मेरे दोसांझवाला का शुक्रिया. आप मिट्टी के सच्चे बेटे हैं. वाहेगुरु."
(Source: Twitter/ANI/Instagram)