By  
on  

सैफ अली खान के 'आदिपुरुष' में रावण के किरदार को मानवीय बनाने के बयान पर आया BJP विधायक राम कदम का रिएक्शन, कहा- 'ऐसा कभी नहीं होने देंगे'

भाजपा नेता राम कदम ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत की तरफ एक बयान में कहा है कि अगर हिंदू भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जाता है, तो भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. कदम का बयान सैफ अली खान के एक इंटरव्यू में दिए गए स्टेटमेंट के बाद सामने आया है, जिसमे एक्टर ने कहा है कि फिल्म आदिपुरुष रावण के मानवीय ’पक्ष को दिखाने जा रहा था.

बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने कहा, "फ़िल्म कलाकार सैफ अली खान आदिपुरुष नाम के एक फ़िल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. सैफ अली खान रावण के रोल को हीरो की तरह पेश करेंगे. रावण के कृत्य को फ़िल्म के जरिए न्याय देंगे, यह कैसे संभव है? प्रभु श्रीराम धर्म को स्थापित करते राम और रावण के बीच युद्ध धर्म और अधर्म की लड़ाई है. फ़िल्म निर्माता हिन्दू आस्थाओं का सम्मान करते हुए फ़िल्म बनाएं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: 'आदिपुरुष' के लिए 'लक्ष्मण' की तलाश हुई खत्म, ओम राउत की फिल्म में सनी सिंह निभाएंगे प्रभास यानी राम के छोटे भाई का किरदार)

बता दें कि सैफ ने अपने स्टेटमेंट में कहा था, "यह एक राक्षस राजा की भूमिका निभाने के लिए दिलचस्प है, इसमें कम सख्ती है.लेकिन हम उसे मानवीय बनाएंगे, मनोरंजन से भरपूर बना देंगे, सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध जस्टिफाई करने की कोशिश करेंगे, उसे ऐसे इस लिए किया था क्योंकि लक्ष्मण ने उसकी बहन सुरपनाखा की नाक काट दी थी."

ऐसे में अब एक्टर ट्विटर पर भी ट्रोल हो रहे हैं और उन्हें फिल्म में रिप्लेस करने की भी मांग की जा रही है.

आदिपुरुष को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा.

(Source: Mumbai Mirror/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive