भाजपा नेता राम कदम ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत की तरफ एक बयान में कहा है कि अगर हिंदू भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जाता है, तो भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. कदम का बयान सैफ अली खान के एक इंटरव्यू में दिए गए स्टेटमेंट के बाद सामने आया है, जिसमे एक्टर ने कहा है कि फिल्म आदिपुरुष रावण के मानवीय ’पक्ष को दिखाने जा रहा था.
बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राम कदम ने कहा, "फ़िल्म कलाकार सैफ अली खान आदिपुरुष नाम के एक फ़िल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. सैफ अली खान रावण के रोल को हीरो की तरह पेश करेंगे. रावण के कृत्य को फ़िल्म के जरिए न्याय देंगे, यह कैसे संभव है? प्रभु श्रीराम धर्म को स्थापित करते राम और रावण के बीच युद्ध धर्म और अधर्म की लड़ाई है. फ़िल्म निर्माता हिन्दू आस्थाओं का सम्मान करते हुए फ़िल्म बनाएं."
बता दें कि सैफ ने अपने स्टेटमेंट में कहा था, "यह एक राक्षस राजा की भूमिका निभाने के लिए दिलचस्प है, इसमें कम सख्ती है.लेकिन हम उसे मानवीय बनाएंगे, मनोरंजन से भरपूर बना देंगे, सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध जस्टिफाई करने की कोशिश करेंगे, उसे ऐसे इस लिए किया था क्योंकि लक्ष्मण ने उसकी बहन सुरपनाखा की नाक काट दी थी."
Actor #SaifAliKhan makes an extremely shocking statement regarding his forthcoming film Adipurush. Saif who plays Ravan's character says Ravan's abduction of Sita Maa will be justified in the film. Ravan's humane side will be shown and his war against Sri Ram will be justified.
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) December 6, 2020
Director @OmRaut director, you made #Tanhaji which was well received worldwide bcz it does justice to Hindu pride and Marathi asmita. But if #Adhipurush plans to show Ravan in positive light and justify the inhuman act of abduction of Sita Maa,
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) December 6, 2020
we will never allow that to happen. Hope better sense prevails #JaiShriRam
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) December 6, 2020
ऐसे में अब एक्टर ट्विटर पर भी ट्रोल हो रहे हैं और उन्हें फिल्म में रिप्लेस करने की भी मांग की जा रही है.
आदिपुरुष को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा.
(Source: Mumbai Mirror/Twitter)