एक्टर राहुल रॉय ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को बताया कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. रॉय को इस महीने की शुरुआत में अपनी आगामी फिल्म एलएसी - लाइव द बैटल इन कारगिल की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.
पोस्ट शेयर कर एक्टर ने कहा है, "मैं ठीक हो रहा हूं. मेरे सभी दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों का धन्यवाद जो उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और मेरे लिए प्रार्थनाएं कीं. मैं जल्द ही वापस आऊंगा. लव यू ऑल - राहुल रॉय."
(यह भी पढ़ें: Health Update: ICU से नार्मल रूम में शिफ्ट हुए राहुल रॉय, शुरू हुई स्पीच और फिजियोथेरेपी)
उन्होंने यह भी कहा, "मैं अब अच्छा हूं. कनाडा से मेरे दूसरे भाई रोहित की ओर से भी आप सबको धन्यवाद. हमारे पूरे परिवार के साथ खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें इससे बड़ा सपोर्ट मिला है कि आप हमारे भाई को कितना प्यार करते हैं."
52 वर्षीय 'आशिकी' फेम राहुल रॉय फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में उनके को-स्टार निशांत सिंह मलकानी का कहना है, "राहुल एकदम ठीक थे. सोमवार को सारी कास्ट और क्रू के लोग सोने चले गए लेकिन शायद उन पर मौसम का असर हो गया क्योंकि कारगिल का तापमान इस वक्त -15 डिग्री से. है."
मंगलवार को राहुल कुछ ठीक फील नहीं कर रहे थे और हमने एकदम से नोटिस किया कि वह अपने डायलॉग्स नहीं बोल पा रहे हैं. वह इन्हें भूल नहीं रहे थे बल्कि उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी. तभी शाम को हमने नोटिस किया कि वह अजीब व्यवहार कर रहे हैं, इधर-उधर देखने लगे और हमें लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है. राहुल को तुरंत कारगिल के मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया. इसके बाद उनका सीटी स्कैन हुआ और बुधवार सुबह राहुल की कंडिशन के बारे में पता लगा. निशांत ने बताया कि मिलिट्री की हेल्प से राहुल को हेलिकॉप्टर में एयरलिफ्ट करवाकर गुरुवार को श्रीनगर लाया गया. अब मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
(Source: Instagram)