कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच छिड़ी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब में किसानों के विरोध के बीच युद्ध, हर दिन अलग-अलग मोड़ ले रहा है और दिलजीत के फैंस उनके द्वारा कंगना के विद्रोह के खिलाफ जिस तरह आप रिएक्शन दे रहे हैं, वह ये पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब नए नोकझोक में, पंजाबी स्टार ने केंद्र के कृषि कानूनों पर कंगना के तर्कों का विरोध किया है.
कंगना ने कई ट्वीट किये हैं, जिसमे उन्होंने लिखा है कि दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा किसानों को भड़काने के बाद गायब हो गए हैं. जिसपर पलटवार करते हुए दिलजीत ने ट्वीट कर लिखा है, "गायब होने की शंका को दूर कर लो. आपको यह निर्णय लेने का अधिकार किसने दिया है कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन राष्ट्र विरोधी? आप कहा की अधिकारी है? आपको कुछ शर्म है? किसानों को देश-विरोधी कह रही है."
Disappeared Wala Tan Bulekha Hee Kadh Deo..
Naley Kon Desh Premi Te Kon Desh Virodhi Eh Decide Karn Da Hakk Ehnu Kiney De Ta ?
Eh Kithey Di Authority aa ?
Farmers Nu Desh Virodhi Kehn ton Paihlan Sharm Kar Lao Koi Maadi Moti.. https://t.co/4m4Ysgv7Qh
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
(यह भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच को ट्रांफर हुआ ऋतिक रोशन vs कंगना रनौत 2016 का मामला, एक्ट्रेस ने कहा- 'कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?')
दिलजीत ने अपने एक और ट्वीट में कंगना का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि मैं आपको कोई स्पष्टीकरण देना चाहता हूं. सभी मुद्दों पर एक अधिकारी होने का नाटक करना बंद कर दें. बहुत अच्छा. तुम अब भी मेरे प्रति ऑब्सेस्ड लग रही हो. कुछ समय निकालो और यह सुनो."
Vaise Tan Mainu Lagda Bai Tainu Samjhaiye Yaan Dasiye EH Zaruri Ni..
Tu Avi Na authority Bani Jaya Kar Har Gal Ch.. Changa..
Fer V Sara Din Tu Yaad Kardi rehni an Mainu Pata Lagga ..
Ah Ley Kadh Time Fer Sunn Kan Laa Ke.. https://t.co/Jk9VQ5F55K https://t.co/dGLFa6FDWO
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
कंगना ने कहा था, ''मैं चाहती हूं कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों के लिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएं की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है.'