कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने चैट शो 'कोकी पूछेगा' के जरिए लोगो को मोटिवेट करने की कोशिश की थी. कार्तिक ने अपने चैट शो में लोगो को सही जानकारी के साथ थोड़ा सा हंसाने की कोशिश की थी. शो में कार्तिक फ्रंटलाइन वर्क्स से बात करते थे साथ ही लोगों को हंसाते भी थे. ऐसे में यूट्यूब ने इन लोगों के काम की तारीफ करने का फैसला लिया है. यूट्यूब के सीईओ सुसान वोजसिकी ने सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के काम की तारीफ की है. यूट्यूब इंडिया के टॉप आर्टिस्ट, कॉन्टेंट क्रिएटर में सीईओ ने सबसे पहले कार्तिक आर्यन को टैग किया है. वहीं हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने ओटीटी में काम करने को लेकर पूछा गया तो कार्तिक ने बताया की उन्हे ओटीटी पर काम करने से कोई परहेज नहीं है. साथ ही कार्तिक ने अपने ड्रीम रोल का भी खुलासा किया.
डिजिटल में काम करने को लेकर कार्तिक ने कहा कि, 'मुझे ओटीटी पर काम करना अच्छा लगेगा. मुझे शो और सीरीज़ देखना बहुत पसंद है. और जिस तरह के शो हम अब बना रहे हैं वे वास्तव में बहुत अच्छे हैं. एक एक्टर के तौर पर मैं सच में अब इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहता हूं. अगर Game of Thrones और Narcos का हिंदी रीमेक बनता है तो मैं इस सीरीज का हिस्सा बनना पसंद करूंगा. हो.' वहीं अपने ड्रीम रोल को लेकर बात करते हुए कार्तिन ने कहा कि, 'मैं मनी हिस्ट के प्रोफेसर की भूमिका निभाना चाहता हूं.'
बता दें कि, कार्तिक ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म धमाका की शूटिंग शुरू कर दी है. राम माधवानी की फिल्म के साथ कार्तिक थ्रिलर जोन में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म में वह एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगे, जो मुंबई में एक आतंकी हमले के लाइव प्रसारण को कवर करता है. वहीं इसके अलावा कार्तिक 'भूल भूलैया 2' में कियारा आडवाणी और 'दोस्ताना 2' में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं.
(Source: Agencies)