By  
on  

ट्रोलिंग को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने जताई नाराजगी, कहा- 'मेरे पति मोहसिन को आतंकवादी और पाकिस्तानी कहा गया'

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक उर्मिला मातोंडकर भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर हो पर उर्मिला पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं हाल ही में उर्मिला ने सोशल मीडिया पर पति मोहसिन अख्तर और उनकी फैमिली को लेकर हुई ट्रोलिंग पर बात करते हुए अपना दुख बयां किया. 

मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि, 'मेरे पति मोहसिन को आतंकवादी और पाकिस्तानी कहा गया. हर चीज की एक लिमिट होती है. कुछ लोगों ने विकिपीडिया पेज के साथ छेड़छाड़ की और वहां पर मेरे माता-पिता का नाम बदलकर रुखसाना अहमद और शिविंदर सिंह कर दिया. ये दोनों लोग इंडिया में कहीं न कहीं कही तो रहते होंगे.' उर्मिला ने आगे बताया कि उनके पिता का नाम श्रीकांत मातोंडकर और मां का नाम सुनीता मातोंडकर हैं. 

Recommended Read: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुयी उर्मिला मातोंडकर


उर्मिला ने आगे कहा, 'मेरे पति सिर्फ मुस्लिम नहीं है बल्कि कश्मीरी मुस्लिम हैं. हम दोनों अपने-अपने धर्म को समान रूप से फॉलो करते हैं. उन लोगों को मुझे, मेरे पति और उनकी फैमिली को ट्रोल करने का प्लैटफॉर्म मिला जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगता है कि संवेदनशीलता एक महिला के सबसे मजबूत बिंदुओं में से एक है. मुझमें वह सहानुभूति, करुणा और संवेदनशीलता है जो मुझे एक महिला बनाती है.'

बता दें कि, उर्मिला और मोहसिन ने साल 2016 के मार्च में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. वहीं बता दे कि, उर्मिला को 'रंगीला', 'जुदाई', 'सत्या', 'कौन', 'प्यार तूने क्या किया', 'भूत' और 'एक हसीना थी' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. 
(Source: Mojo Story)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive