'विक्की डोनर', 'बरेली की बर्फी', 'बधाई हो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अलग हटके किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अब जल्द ही अपने फैंस से डॉक्टर के किरदार में रूबरू होंगे. जी हां आयुष्मान जंगली पिक्चर्स की अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर G' में लीड रोल निभाएंगे. इससे पहले एक्टर जंगली पिक्चर्स के साथ 'बरेली की बर्फी' और 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. आयुष्मान ने अपने इस नए प्रोजेक्ट से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में खुलासा किया. एक्टर ने कहा कि उन्हें पढ़ने के तुरंत बाद उस स्क्रिप्ट से प्यार हो गया.
फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'डॉक्टर G की स्क्रिप्ट मुझे बेहद पसंद आई और मैंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया क्योंकि यह एकदम फ्रेश कहानी है. यह बिल्कुल अलग है और एकदम नए कॉन्सेप्ट पर है जिसे देखकर आपको हंसी आएगी और यह आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगी.' आयुष्मान ने आगे कहा, 'मैं अपने करियर में पहली बार डॉक्टर की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और इसमें एक ऐसा मैसेज भी दिया जाएगा. जो सीधे आपके दिल को छू लेगा.'
आयुष्मान ने आगे कहा कि, जंगली पिक्चर्स की कहानियां उन्हें काफी पसंद आती हैं क्योंकि उन्हें यहां उनकी सोच के हिसाब से अलग हटकर कहानियां मिलती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि 'डॉक्टर G' जंगली पिक्चर्स के साथ उनकी हैट्रिक हिट साबित होगी.
Opening soon for consultation.️#DoctorG@JungleePictures @anubhuti_k @Saurabhbharat @vishalwagh21 #SumitSaxena pic.twitter.com/EZrCqtgHXn
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 22, 2020
इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप करेंगी. फिल्म की कहानी कैंपस कॉमिडी-ड्रामा है.अनुभूति की डायरेक्टर के तौर पर यह पहली फिल्म है. उन्होंने कहा, 'मैं फिल्ममेकिंग के काम में पूरे जुनून के साथ आई हूं. मैं जंगली पिक्चर्स के साथ और बेहद टैलेंटेड आयुष्मान खुराना के साथ काम करने पर काफी उत्साहित हूं. यह फिल्म बेहद रोमांचक होगी क्योंकि यह युवाओं और फैमिली ऑडियंस दोनों को पसंद आएगी.'
जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा, 'हम अनुभूति के साथ पहली फिल्म डॉक्टर G बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. जंगली पिक्चर्स की टीम के साथ फिल्म के लेखक सुमित, विशाल, सौरभ और अनुभूति ने यह स्क्रिप्ट तैयार की है. आयुष्मान की हमारे साथ यह तीसरी फिल्म होगी.'