हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई पुलिस की सायबर यूनिट से एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. दरअसल उर्मिला ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने को लेकर लिखित शिकायत दी थी. वहीं अब एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से रिस्टोर हो गया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद दी है.
अकाउंट बहाल होने के बाद उर्मिला ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'मुंबई पुलिस और इंस्टाग्राम को धन्यवाद, हालांकि मेरे कुछ पुराने पोस्ट अभी भी गायब हैं. मैं फिर से @instagram पर वापस आ गई हूं और आपके त्वरित समर्थन के लिए @MumbaiPolice और @instagram का धन्यवाद.'
And I’m back on @instagram again
Thank you @MumbaiPolice and @instagram for your quick support even though some of my posts are missing pic.twitter.com/5LCh2k04pk— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 17, 2020
बताया जा रहा है कि हैकर ने तुर्की देश के आईपी का इस्तेमाल कर हैकिंग को अंजाम दिया था. जो भी हैकर है वो या तो तुर्की देश में है या फिर उसने तुर्की देश के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल खुद की पहचान छुपाने के लिए किया है. बॉलीवुड कलाकार उर्मिला मातोंडकर पहले कांग्रेस में थीं और अब शिवसेना में शामिल हुई हैं.
वहीं बता दें कि, मातोंडकर ने अपने स्टेटमेंट में पुलिस को बताया था कि, 'मुझे इंटरनेट का इस्तेमाल करना अच्छी तरह से आता है और मेरा इंस्टाग्राम सोशल साइट पर एकाउंट है, जिसका इस्तेमाल मैं अपने मोबाइल से करती हूं. 16 दिसंबर को किसी अज्ञात शख्स ने मेरे मोबाइल पर एक लिंक भेजी और मुझसे इंस्टाग्राम लॉगिन करने को कहा और मैन वो लिंक पर क्लिक कर लॉगिन किया. इसके बाद जब मैंने अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट करने की कोशिश की तो मुझे एक मैसेज आया कि पासवर्ड रिसेट करने के लिए लिंक आपके मोबाइल पर भेजी है, लेकिन वो लिंक मेरे नंबर पर ना आकर किसी और नंबर पर गयी, जिसे पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि किसी ने मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है.'
(Source: Instagram)