By  
on  

हैक्ड होने के बाद दोबारा रिस्टोर हुआ उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्ट्रेस ने कुछ पोस्ट मिसिंग होने की कही बात

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई पुलिस की सायबर यूनिट से एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. दरअसल  उर्मिला ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने को लेकर लिखित शिकायत दी थी. वहीं अब एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से रिस्टोर हो गया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद दी है. 
 

अकाउंट बहाल होने के बाद उर्मिला ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'मुंबई पुलिस और इंस्टाग्राम को धन्यवाद, हालांकि मेरे कुछ पुराने पोस्ट अभी भी गायब हैं. मैं फिर से @instagram पर वापस आ गई हूं और आपके त्वरित समर्थन के लिए @MumbaiPolice और @instagram का धन्यवाद.'

Recommended Read: ट्रोलिंग को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने जताई नाराजगी, कहा- 'मेरे पति मोहसिन को आतंकवादी और पाकिस्तानी कहा गया'

बताया जा रहा है कि हैकर ने तुर्की देश के आईपी का इस्तेमाल कर हैकिंग को अंजाम दिया था. जो भी हैकर है वो या तो तुर्की देश में है या फिर उसने तुर्की देश के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल खुद की पहचान छुपाने के लिए किया है. बॉलीवुड कलाकार उर्मिला मातोंडकर पहले कांग्रेस में थीं और अब शिवसेना में शामिल हुई हैं.

वहीं बता दें कि, मातोंडकर ने अपने स्टेटमेंट में पुलिस को बताया था कि, 'मुझे इंटरनेट का इस्तेमाल करना अच्छी तरह से आता है और मेरा इंस्टाग्राम सोशल साइट पर एकाउंट है, जिसका इस्तेमाल मैं अपने मोबाइल से करती हूं. 16 दिसंबर को किसी अज्ञात शख्स ने मेरे मोबाइल पर एक लिंक भेजी और मुझसे इंस्टाग्राम लॉगिन करने को कहा और मैन वो लिंक पर क्लिक कर लॉगिन किया. इसके बाद जब मैंने अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिसेट करने की कोशिश की तो मुझे एक मैसेज आया कि पासवर्ड रिसेट करने के लिए लिंक आपके मोबाइल पर भेजी है, लेकिन वो लिंक मेरे नंबर पर ना आकर किसी और नंबर पर गयी, जिसे पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि किसी ने मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है.'

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive