By  
on  

Bollywood Roundup: अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट ने धर्मेंद्र को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड; अनिल कपूर ने पिता के बर्थडे पर उनको किया याद

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अमेरिका के न्यूजर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. न्यूजर्सी स्टेट की जनरल असेंबली और सीनेट ने साझा प्रस्ताव पास कर 85 साल के धर्मेंद्र को यह अवॉर्ड दिया. वहीं दूसरी और अनिल कपूर ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें याद किया है. अपने पापा के बर्थडे पर अनिल कपूर ने एक स्पेशल नोट लिखा है. 

धर्मेंद्र को मिला सम्मान 
धर्मेंद्र को अमेरिका के न्यूजर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दोनों सदनों ने हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र के अमूल्य योगदान को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया था. उन्होंने 6 दशक लंबे फिल्मी करियर और 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. अवॉर्ड सेरेमनी अमेरिका की पब्लिकेशन कंपनी बॉलीवुड इनसाइडर ने ऑनलाइन होस्ट की थी. आयोजकों के मुताबिक, यह पहली बार है जब अमेरिकी राज्य ने किसी भारतीय एक्टर को इस तरह का सम्मान दिया है. वहीं एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अवॉर्ड पाने के बाद बॉलीवुड इनसाइडर का शुक्रिया अदा किया और अपने बयान में कहा, 'यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.'

Recommended Read: Trending: अपने म्यूजिक वीडियो डेब्यू के लिए तैयार हैं 'एनिमेटेड' कार्तिक आर्यन; विवेक ओबेरॉय ने मनाया 'साथिया' के 18 साल का जश्न, आइकॉनिक सीन को किया रिक्रिएट

पिता को याद कर भावुक हुए अनिल कपूर
अनिल कपूर ने अपने पिता सुरेंदर कपूर के बर्थडे पर उन्हें याद किया है. अपने पापा के बर्थडे पर अनिल कपूर ने एक स्पेशल नोट लिखा है. अनिल ने लिखा कि, 'मैं सोचता हूं कि मेरे पापा मेरे अंदर ही हैं. वो सीख जो उन्होंने दी, वो प्यार जो उन्होंने हम पर लुटाया पर सबसे अहम ये नैतिक मूल्य- निष्ठा, ईमानदारी, विनम्रता और सहानुभूति. उस जमाने में भी वे अपने बच्चों पर इतना भरोसा करते थे कि उन्हें अपना खुद का रास्ता ढूंढने को प्रोत्साहित करते थे. कभी जिंदगी या करियर के सही मार्ग को लेकर भाषण नहीं दि‍या. हम लड़खड़ाए, गिरे, खुद उठे और गंदगी साफ की, अपनी मंज‍िल की खोज में कभी हार नहीं मानी. जो सीख उन्होंने दी वो मैंने अपने बच्चों को देने की कोश‍िश की- अच्छाई की ताकत पर भरोसा रखें, कड़े पर‍िश्रम के प्रति निष्ठा और जिंदगी के हर हालात का सामना करने की हिम्मत. थैंक्यू पापा उन यादों और आपके दिए सीख के लिए. आप हमारे दिमाग और दिल में हमेशा जिंदा हैं, आज और हमेशा.'

 

(SourceL IANS/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive