By  
on  

इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं बहन सारा, कहा- 'फिल्म एक अच्छा बिजनेस है और वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर काफी लकी महसूस करेगा'

सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सारा के काम की काफी तारीफ भी हुई थी. दो साल के अंदर ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्थापित कर लिया है. सारा की अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. हाल ही में सारा ने भाई इब्राहिम अली खान के बॉलिवुड डेब्यू पर बात की है.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सारा अली खान ने कहा कि, 'इब्राहिम का ह्यूमर काफी दिलचस्प है. मेरी उसे केवल एक ही सलाह रहेगी, वह यह कि बस ऑल राउंड इंसान रहो. मुझे लगता है कि फिल्म एक अच्छा बिजनेस है और वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर काफी लकी महसूस करेगा. अगर उसे एक्टिंग के मामले में सलाह चाहिए या किसी और चीज को लेकर तो परिवार में काफी लोग हैं, जिनसे वह चीजों को लेकर बात कर सकता है.परिवार में मेरे से भी लाख गुना ज्यादा बेहतर एक्टर्स और स्टार्स हैं.'

Recommended Read: 'कुली नं. 1' वन रिव्यू: वरुण धवन और परेश रावल ने उठाया फिल्म का भार, 'राजू' की डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस ने दिखाया अपना जादू 


सारा अली खान आगे कहती हैं कि, 'मुझे नहीं लगता कि मेरी औकात आई है अभी तक कि मैं किसी को टिप्स दूं, लेकिन मैं इतना जरूर बोलूंगी कि लाइफ में अलग-अलग चीजों का अनुभव करना बहुत जरूरी है. चाहे वह पढ़ाई, चाहे वह ट्रैवलिंग हो, चाहे वह बातें करना हो या लोगों को परखना हो, ये चीजें बहुत-बहुत जरूरी होती हैं. यह एक चीज है जो मैं उसे कहूंगी. उसके माता-पिता और कई लोग हैं जो उसे बताएंगे कि उसे क्या करना चाहिए.'
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive