डायरेक्टर सतीश कौशिक की फिल्म और पकंज त्रिपाठी स्टारर 'कागज' थियेटर में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है वहीं फिल्म 7 जनवरी के दिन जी 5 पर और थियेटर्स में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है. यह एक ऐसी लड़ाई है जो इंसान और सरकार के सरकारी कागज के बीच है. जंहा एक सरकारी कागज के कारण एक जिंदा इंसान को मृत घोषित कर दिया गया है. और इस कागज के कारण ही उसके अस्तित्व की कोई पहचान समाज में नहीं है. वहीं हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जंहा फिल्म से जुड़े कई कलाकार समेत कई सेलिब्रिटीज ने फिल्म देखी. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में अनिल कपूर, अनुपम खेर, फरहान अख्तर फिल्म देखने पहुंचे.
बता दें कि, कागज में मुख्य किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं जिसका नाम है भरत लाल है और ग्रामिण इलाके में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है. वहीं सरकारी कागज में भरत का नाम रजिस्टर ना होने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया है. और ऐसे में भरत इस लड़ाई को लड़ता है. 7 जनवरी के दिन रिलीज हो रही इस फिल्म को सलमान खान और सतीश कौशिक ने प्रोड्यूस किया है.