गुरुवार को यह खबर हर तरफ थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा को लंदन में कैमरे में कैद किया गया, जाहिर तौर पर ब्रिटिश राजधानी के सख्त नए COVID-19 लॉकडाउन नियमों को तोड़ते हुए. खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस अपनी मां के साथ सैलून अपॉइंटमेंट के लिए जा रही थीं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि प्रियंका फिल्म के सिलसिले में सैलून में थीं और पुलिस ने उन्हें वहां जाने की अनुमति दी थी. ब्रिटेन में फिल्म और टीवी प्रोडक्शन की अनुमति है. ऐसे में किसी भी स्थान पर सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शूटिंग की जा सकती है. सैलून जाने के लिये हासिल किया गया अनुमति पत्र पुलिस को दिखाया गया, जिस पर उन्होंने संतुष्टि प्रकट की.
(यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने UK में तोड़ा लॉकडाउन नियम, मम्मी मधु चोपड़ा के साथ पहुंचीं सलून)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा बुधवार (6 जनवरी) को शाम करीब 4.55 मिनट पर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट जोश वुड 'जोश वुड के स्टाइलिश सलून' में पहुंचीं. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट जोश वुड भी मौजूद थे. इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो सलून में पहुंची और प्रियंका और जोश वुड रिमाइंडर दिया. इन नियम उल्लघंन पर दोनों पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है.
आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूके में लॉकडाउन की घोषणा की है. सोमवार को ब्रिटेन निवासियों को जानकारी दी गई है कि उन्हें और कड़े नियमों का पालन करना पड़ सकता है. सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन में एक बार फिर नेशनल लॉकडाउन लगेगाl इसके चलते नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10000 पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है.
(Source: DNA)