By  
on  

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इवेंट को शाहरुख खान ने वर्चुअली किया अटेंड, कहा- 'ममता दी को गले लगाना कर रहा हूं मिस'

शुक्रवार को 26वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का लॉन्चिंग इवेंट हुआ. कोरोना के चलते बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इवेंट में डिजिटल तरीके से शामिल हुए. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएक ममता बनर्जी समेत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के ढेरों कलाकार इस इनॉगरेशन इवेंट में मौजूद रहे. शाहरुख खान जो बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं, शाहरुख खान यहां वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे. वहीं इस दौरान शाहरुख ने कहा कि वो ममता दी को गले लगाना मिल कर रहे है. 

शाहरुख खान कोरोना के चलते यहां नहीं पहुंच पाए. लेकिन दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा भी बतौर मेहमान इस इवेंट में मौजूद रहे. वहीं शो की शुरुआत में ममता दीदी ने शाहरुख खान से बातचीत की और उनका हाल भी जाना उन्होंने कहा “नोमस्कार शाहरुख, भालो अच्छो तो?” जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा, “हां अमी भालो अच्छी, एकदम अच्छा.” वहीं शाहरुख ने आगे कहा कि, 'मेरा बहुत दिल कर रहा है कि मैं वहां पर होता. लेकिन मैं यहां से बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं आप सभी लोगों को और बंगाल को बहुत प्यार करता हूं. ममता दी, मैं आपको मिस कर रहा हूं और मैं आपको गले लगाना चाहता हूं. इंशाअल्लाह जब मैं आऊं अगली बार जो कि बहुत जल्द होगा, दो चार एक्सट्रा हग लूंगा आपसे.' शाहरुख खान ने इस बात को कहकर पूरी महफिल लूट ली. ममता दीदी ने शाहरुख खान से आखिर में कहा कि राखी पर आना मत भूलना. जिसके जवाब में शाहरुख खान ने भी हामी भरी.

Recommended Read: शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा जोनस तक, हमारे पास है इन सेलेब्स के लिए साल 2021 के लिए मजेदार रेसोल्यूशन

वहीं बता दें कि, यह फेस्टिवल 15 जनवरी तक चलेगा. सात दिवसीय महोत्सव की शुरुआत बांग्ला फिल्म जगत के दो दिग्गजों सत्यजीत रे और सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि देकर हुई. कोरोना के चलते साल 2021 के KIFF में 1170 एंट्री आई हैं, इनमें से 132 फीचर फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज हैं. इस फेस्टिवल की शुरुआत सुमित्रा चटर्जी की वर्ल्ड फेमस फिल्म अपुर संसार से की थी. फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई इन फिल्मों की स्क्रीनिंग नंदन, रबींद्र सदन, शिशिर मंच और कोलकाता इनफॉर्मेशन सेंटर जैसे शहरों के अलग-अलग थिएटर्स में की जाएगी, जिनके टिकट ऑनलाइन मिलेंगे. इवेंट के दौरान के बताया कि इस साल कोरोना के चलते बहुत ही लिमिटेड सीट्स को रखा गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive