By  
on  

भोपाल में विरोध प्रदर्शन का सामना करने के बाद कंगना रनौत की 'धाकड़' की शूटिंग रुकी, अभिनेत्री ने कहा- सीएम कर सकते हैं फिल्म टैक्स फ्री की घोषणा'

अभिनेत्री कंगना रनौत शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग को फिर से शुरू करने के लिए भोपाल रवाना हुयी थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग कर रही टीम को कुछ  राजनीतिक युवा समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा, जिनकी मांग थी कि कंगना वापस चली जाये. इसे बावजूद कंगना का ध्यान शूटिंग को पूरा करने था क्यूंकि वह एक्शन सीन्स कर रही थी. 

इन सब के बीच कंगना रनौत ने ये भी बताया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान फिल्म धाकड़ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर सकते हैं. कंगना रनौत ने एएनआई से कहा, ‘ये तीसरी बार है जब मैं मध्य प्रदेश में शूटिंग कर रही हूं. इससे पहले मैं पंगा और मनिकर्णिका की भी शूटिंग यहां कर चुकी हूं. मैंने मामाजी (सीएम शिवराज सिंह चौहान) से मुलाकात की और उन्होंने हमें काफी प्रेरित किया. मझे लगा कि मैं घर के किसी सदस्य से बात कर रही हूं.’ इसके बाद कंगना रनौत ने ये भी बताया कि हो सकता है सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में फिल्म धाकड़ को टैक्स फ्री कर दें. 

राजद्रोह केस: कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 25 जनवरी तक कार्रवाई और पूछताछ पर लगी रोक   

धाकड़ के अलावा कंगना की थलाईवी और तेजस दो फिल्में है, जो रिलीज होंगी . 'धाकड़' में कंगना बड़े लेवल पर एक्शन ड्रामा करते नजर आएंगी. टीजर में कंगना मशीन गन चलाते नजर आयी थी. उन्होंने पहले एक बयान में कहा था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक टर्निंग पॉइंट होगी. 2021 के दूसरे भाग में रिलीज़ होने की उम्मीद है.

(Source: ANI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive