एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्टान विराट कोहली हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था. बेटी के पैदा होने की खुशी विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जाहिर की थी. साथ ही विराट ने कहा था कि वो चाहेंगे कि उनकी निजता का ख्याल रखा जाए. वहीं अब दोनों ने अपनी बेटी की प्राइवेसी के लिए मुंबई में पैपराज़ी से अपनी बेटी की तस्वीर क्लिक ना करने की अपील की है.
अनुष्का और विराट ने एक नोट जारी किया है. जिसमें अनुष्का और विराट ने कहा, 'हैलो, इन सभी वर्षों में हमसे इतना प्यार करने के लिए धन्यवाद. हम आपके साथ इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाकर बहुत खुश हैं. लेकिन माता-पिता के रूप में, हमारी पैपराजी से एक सरल अनुरोध है कि, प्लीज हमारी बेटी की तस्वीरें क्लिक ना कि जाए. हम अपने बच्चे की निजता की रक्षा करना चाहते हैं और हमें आपकी मदद और सपोर्ट की जरूरत है.'
कपल ने कहा, 'जबकि, हम हमेशा यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको वह सारे कंटेंट मिल जाए, जिसकी आपको ज़रूरत है, हम आपसे निवेदन करते है कि कृपया हमारे बच्चे की प्रोइवेसी का ख्यार रखा जाएं. हम जानते हैं कि आप समझ पाएंगे.'
खैर, हम इस बात का सम्मान करते हैं कि अनुष्का और विराट ने माता-पिता के रूप में ये कदम उठाया है. हम आशा करते हैं कि पैपराज़ी इस अपील के साथ उनके इरादे को समझेंगे.