By  
on  

BMC द्वारा 'आदतन अपराधी' कहे जाने पर एक्टर सोनू सूद ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैं सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन करूंगा'

मंगलवार सुबह एक्टर सोनू सूद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके बंगले सिल्वर ओक पर मुलाकात की. सोनू ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जनता के लिए किए गए अपने कामों की जानकारी शरद पवार को दी थी. बीएमसी और सोनू के बीच रेसिडेंशियल बिल्डिंग के व्यापारिक इस्तेमाल को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में बीएमसी ने उनके ऊपर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बीएमसी ने एक्टर को आदतन अपराधी तक कहा, जिसपर अब एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.

सोनू सूद ने इस पर कहा 'मैं बीएमसी की इज्जत करता हूं. जिन्होंने मुंबई को अद्भुत बनाया है. मैंने अपनी तरफ से नियम फॉलो किए हैं और अगर सुधार की कोई गुंजाइश हो तो, मैं इसे सही करने की कोशिश करूंगा. मैंने इसके केस के लिए कोर्ट में याचिका दी है. मैं कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन करूंगा और उसी रास्ते पर चलूंगा. मैं सभी नियम और कानूनों को मानूंगा'.

(यह भी पढ़ें: बीएमसी द्वारा आदतन अपराधी कहे जाने के बाद सोनू सूद ने की एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात)

'आदतन अपराधी कहे जाने पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'जैसा की मैंने पहले भी बताया है, ये मामला अभी कोर्ट में हैं और मैं मार्गदर्शन के अनुसार नियमों का पालन करूंगा. कोर्ट से ऊपर कुछ भी नहीं है. मैंने हमेशा नियमों का पालन किया है और उनकी इज्जत की है और आगे भी वही करूंगा'.

(Source: ABP)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive