By  
on  

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया  2020 में फिल्मों की स्क्रीनिंग के जरिये सुशांत सिंह राजपूत, इरफ़ान खान और ऋषि कपूर को दी जाएगी श्रद्धांजलि 

गोवा में हर साल होनेवाले IFFI फिल्म फेस्टिवल को पिछले साल कोरोना की वजह से स्थगित करने के बाद अब इसे 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर और हॉलीवुड स्टार चैडविक बोसमैन सिनेमा की दुनिया के उन 28 नामों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (इफ्फी) समारोह में श्रद्धांजलि दी जाएगी. IFFI ने गुरुवार को घोषणा की कि आगामी फिल्म फेस्टिवल में भारत के 19 कलाकार को और नौ अंतरराष्ट्रीय नामों की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा जो पिछले साल दुनिया से चले गए थे. 

 IFFI 'बॉबी', 'पान सिंह तोमर', 'केदारनाथ', 'चारुलता' और '42' की स्क्रीनिंग करके कपूर, खान, राजपूत, सौमित्र चटर्जी और बोसमैन को श्रद्धांजलि देगी. फिल्म महोत्सव (IFFI) के पहले दिन 2020 में दुनिया को अलविदा कहने वाली हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

IFFI 2020: अब इस साल नहीं अगले साल जनवरी में होगा 51वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन

 

अन्य भारतीय कलाकार जिन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी, उनमें फिल्मकार बासु चटर्जी, निशिकांत कामत, मनमोहन महापात्रा, उर्दू कवि राहत इंदौरी, कोरियोग्राफर सरोज खान, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम, अभिनेता जगदीप, कुमकुम, निम्मी, बिजय मोहंती, श्रीराम लगन, अजय सिंह, अजय सिंह शामिल हैं। वाजिद खान, गीतकार योगेश गौड़ और पोशाक डिजाइनर भानु अथैया जैसे कलाकारों के नाम शामिल है. 

इनके अलावा, अभिनेता चैडविक बोसमैन, किर्क डगलस, मैक्स वॉन सिडो, अदाकारा ओलिविया डी हैविलैंड, निर्देशक एलन पार्कर , इवान पासेर, गोरान पास्कलजेवी, सिनेमेटोग्राफर एलेन डेविउ और संगीतकार एन्नियो मोरिकोन को भी इफ्फी में श्रद्धांजलि दी जाएगी.  IFFI का आयोजन हर साल गोवा में 20 से 28 नवम्बर के बीच होता है, लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह 16 से 24 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.  

 

(Source: Twitter)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive