By  
on  

पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का 90 वर्ष की आयु में हुआ निधन

साल 2020 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद कठिन रहा. ऐसे में साल 2021 के शुरुआत में एक और चौंकाने वाली खबर सुनने मिल रही है. महान हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का आज 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. ऐसे में उनकी बहू नम्रता गुप्ता खान ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि की.

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बहुत भारी मन के साथ, मैं आप सभी को सूचित करती हूं कि मेरे ससुर हमारे परिवार के स्तंभ और हमारे राष्ट्र के एक कथा, पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब ने कुछ मिनट पहले दुनिया को अलविदा कह दिया है. अल्लाह उन्हें उल फिरदौस में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे."

(यह भी पढ़ें: Covid का इलाज करवा रहे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता केबी फिल्म्स बालू का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन)

रामपुर-सहसवान घराने से संबंध रखते हुए, उस्ताद आशा भोसले, सोनू निगम, शान, वहीदा रहमान, मन्ना डे, हरिहरन और एआर रहमान अन्य के गुरु थे.

(Source: Facebook)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive