By  
on  

लंदन में कोरोना के कहर के बीच शूटिंग करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पिक शेयर कर कहा- 'द शो मस्ट गो ऑन'

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है. वहीं लंडन में कोरोना के कहर के बीत शूटिंग पर जाने को लेकर फैंस ने चिंता जाहिर कर नवाज को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह ब्लैक स्वेटशर्ट, ब्लैक कैप और ब्लैक मास्क पहने नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन ने सिर पर हेडफोन लगाए हुए हैं और वह गाने की धुन में खोए हुए नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन ने आंखें बंद की हुई हैं और उनकी ये तस्वीर काफी कूल लग रही है. तस्वीर के कैप्शन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, "लंदन जा रहा हूं. मुझे पता है कि वहां क्या हालात हैं लेकिन... The Show Must Go On."  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कैप्शन में लिखा है कि संगीत की शूटिंग की शुरुआत लंदन से ही हो रही है. वहीं नवाज की फोटो पर फैंस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ढेर सारा प्यार दिया और उनकी हौसलाअफ्जाई की है. एक फैन ने कैप्शन में लिखा कि आप जल्द ही सही सलामत वापस आ जाएंगे. एक अन्य ने लिखा- सुरक्षित रहना. 

Recommended Read: OTT प्लेटफॉर्म्स को लेकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- 'ये डेमोक्रेटिक मंच के रूप में उभरा है, यहां कोई मोनोपॉली नहीं है'

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रात अकेली है रिलीज हुई थी. सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा थी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभाया था. वहीं, अवार्ड जीतने के बाद नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें बहुत सारे टैलेंट निकल कर आए हैं. एक्ट्रेस, डायरेक्टर्स, कैमरामैन जैसे महान टैलेंट या पूरी टीम हो, सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी है, कि ओटीटी एक बहुत ही डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म है.'
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive