.jpg)
अभिनेता वरुण धवन की चाइल्डहुड फ्रेंड और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी की सभी तैयारियां हो चुकी है. वरुण अपनी बेचलर लाइफ को ख़त्म करते हुए शादीशुदा जिंदगी जीने के लिए पूरी तरह तैयार है. पीपिंगमून ने सबसे पहले अपने रीडर्स को बताया था कि 24 जनवरी को वरुण और नताशा अलीबाग में शादी करेंगे.
सुबह वरुण की होनेवाली पत्नी नताशा दलाल अपने परिवार के साथ अलीबाग के लिए गाड़ी में बैठकर रवाना हुयी. इसके बाद वरुण के माता- पिता और भैया भाभी अपनी गाड़ी में बैठकर शादी के लिए रवाना हुए. अब वरुण भी अलीबाग के लिए रवाना हो चुके हैं.
पीपिंगमून की एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार वरुण और नताशा की शादी के फक्शंस पांच दिन तक चलेंगे. 22 जनवरी से शुरू होने वाले फंक्शन्स 26 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रखे गए एक रिसेप्शन के साथ खत्म होगा. सूत्र बताते हैं कि दुल्हन नताशा खुद अपनी शादी की ऑउटफिट डिजाइन करेंगी. नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने यूएस से अपना ग्रेजुएशन किया है और मुंबई वापस अपना लेबल शुरू करने के लिए आईं. जबकि डी-डे के लिए वरुण का आउटफिट कुणाल रावल डिज़ाइन करेंगे.