By  
on  

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस समेत इन सेलेब्स ने तिरंगे को किया सलाम, 72वें गणतंत्र दिवस की दी बधाई

पूरे देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का सविधान लागू हुआ था और उसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर नेता से लेकर अभिनेता सब सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, कंगना रनौत, सोनू सूद, जॉन अब्राहम, सनी देओल, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह, प्रियंका चोपड़ा जोनस, सुनील शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, लता मंगेशकर, माधुरी दीक्षित नेने, मनोज बाजपेयी, विशाल ददलानी, निमरत कौर, रितेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड सितारों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Recommended Read: अक्षय कुमार ने 72वें रिपब्लिक डे पर लॉन्च किया FAU-G गेम, वीडियो जारी कर कहा- 'दुश्मन का सामना करो, अपने देश के लिए लड़ो'

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर तिरंगे के साथ अपनी तीन तस्वीर शेयर कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को एकजुट होकर रहना चाहिए। सुरक्षित रहना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से बॉलीवुड कलाकार ने किस तरह से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी तस्वीर शेयर कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही सोनू सूद ने लिखा है कि देश में बदलाव की जरूरत है.

सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम सब मिलकर देश में शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और देश के निरंतर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं.'

वहीं अभिनेता जॉन अब्राहम ने लिखा, तन, मन, धन से बढ़कर, जण,गण मण. सत्यमेव जयते-2 कीटीम की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 14 मई 2021 को सिनेमाघरों में इसे देखें.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गणतंत्र दिवस पर ट्वीट किया, 72 वें गणतंत्र दिवस पर बधाई और उम्मीद है कि हम सभी अपने संविधान को उतना ही पढ़ते हैं और समझते हैं जितना हम इसे मनाते हैं. हम जो असल में जो हैं, उससे अधिक देशभक्त होने में मदद करेंगे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

Author

Recommended