मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा बॉलीवुड की जानी मानी मेहंदी आर्टिस्ट है. उन्होंने ईशा अम्बानी से लेकर काजल अग्रवाल सभी की शादी में मेहंदी लगायी है. हाल ही में उन्हें वरुण और नताशा की शादी में स्पॉट किया गया. शादी के वेन्यू के बाहर उन्हें पापराजो को मुस्कुराते और वेव करते देखा गया. शादी की इनसाइड डिटेल्स शेयर करते हुए वीणा ने बताया कि किस तरह नताशा अपने हाथों में मेहंदी रचवाना चाहती थी.
वरुण और नताशा की शादी की इनसाइड डिटेल्स शेयर करते हुए वीणा ने कहा, मैं लाली जी (वरुण की मां ललई धवन) को लंबे समय से जानती हूं. करवा चौथ के समय वो सुनीता जी (अनिल कपूर की पत्नी) के घर आती थी, जहां मैं मेहंदी लगाती थी. अनिल जी को मेहंदी की खुशबू पसंद नहीं लेकिन सुनीता जी हमेशा त्यौहार पर लगाती थी. श्रीदेवी के पहले करवा चौथ पर भी मैंने उनके हाथों में मेहंदी लगायी थी. जब वरुण और नताशा की शादी थी तो मुझे होना था. यहां तक कि लाली जी ने मुझसे कहा कि परिवार की शादी के लिए अपने पारंपरिक डिजाइनों को फिर से बनाएं.
वरुण धवन-नताशा दलाल की वरमाला सेरेमनी से सामने आई खूबसूरत तस्वीर, देख आपको भी हो जायेगा प्यार
शादी के बारे में बात करते हुए वीणा ने बताया कि नताशा ने उन्हें कई डिजाइंस दिए थे. जो चाहती थी कि उनकी मेहंदी शादी के दिन के पहनावे के अनुरूप हो. नताशा को मेहंदी लगने से एक दिन पहले सबने मेहंदी लगा ली थी. मुझे नहीं पता था कि वह एक डिजाइनर है लेकिन जब उन्होंने बहुत सारे खूबसूरत डिसाइन्स और आइडियास शेयर किये तब मैंने वैसा ही बनाया. नताशा ने सेरेमनी से एक दिन पहले अपने पैरों पर मेहंदी रचाई और सेरेमनी के दिन हमने हाथों में मेहंदी लगाई.'
जब उनसे पूछा गया कि नताशा ने हलकी मेहंदी लगवाने का फैसला क्यों किया तो उन्होंने कहा, वो दुल्हन है. उनकी पसंद होना जरुरी है. मेरा मानना है कि दुल्हन को खुश होना चाहिए और वो थी तो मैं खुश थी. वरुण को भी नताशा की मेहंदी पसंद आयी. उन्होंने भी अपने हाथ में हलकी मेहंदी लगवाई. एक दिन पहले लाजी जी ने कुखसे कहा था कि मेहंदी लगाने की शुरुआत ॐ से करना तो वरुण के लिए यह केवल 'ओम' और 'N हार्ट V' था.
(Source: E Times)