By  
on  

फिल्म लवर्स के लिए अच्छी खबर, देशभर में 100% कैपिसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल

कोरोना वायरस की वजह से लगभग 9 महीनों तक देश भर के सभी सिनेमाघरों को बंद रखा गया था. हालांकि, बीतते समय के साथ कम होते मामलो को देखते हुए सरकार ने सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत तक की क्षमता तक में दर्शकों को बैठने की अनुमति दी थी. अब आ रही नई खबर के मुताबिक, देशभर में सबसे पहले 100 प्रतिशत क्षमता के साथ थियर्टस खोलने वाले राज्य चेन्नई के बाद अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी नए एसओपी में 1 फरवरी से देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोलने की खबर सामने आई है.

इसके लिए मंत्रालय द्वारा कुछ गाइलाइन जारी की गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य है. तो आइये डालते हैं इसपर एक नजर:

(यह भी पढ़ें: सरकार ने नए Covid-19 दिशानिर्देश को किया जारी, अब ज्यादा क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल)

सभागार, आम क्षेत्रों में कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य है. सिनेमाहॉल के कॉमन एरिया, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स दर्शकों के लिए सैनेटाइजर का प्रबंधन किया जाना अनिवार्य रहेगा. थूकने की मनाई होगी. वहीं अगर आपको फिल्म देखें जाना है तो आपको अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा.

पिछले दिनों मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, "सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों को पहले से ही हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत तक की अनुमति दी गई है; और खुले स्थानों में जमीन या स्थान के आकार को ध्यान में रखते हुए. अब, ऐसे समारोहों को संबंधित राज्य या यूटी के एसओपी के अधीन अनुमति दी जाएगी."

(Source: News18)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive