रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के बारे में बात की और इस बात की सराहना की कि वे कैसे मन की बात कार्यक्रम में अपनी भूमिका साबित कर रही हैं. करीना कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी महिलाओं की प्रशंसा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया क्योंकि उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र की महिलाएं निडर हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी बराबर की भागीदारी है.
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी 'कई गुना बढ़ रही है'. करीना प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सम्बोधन का जिक्र कर रही थी जिसमें वह महिला सशक्तीकरण पर बात कर रहे थे. अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'बिना रुके लंबी उड़ान भरने से लेकर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने तक, आज देश में महिलाओं की भागीदारी कई गुना बढ़ रही है. देश की बेटी आज निर्भीक, साहसी और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में बराबर की भागीदार है.' इसके साथ ही करीना ने अपने पोस्ट में #WomenSupportingWomen #MannKiBaat #PMOINDIA का भी इस्तेमाल किया.
दीपिका पादुकोण ने भी अपनी बात ट्विटर पर कही. दीपिका ने महात्मा गांधी की सीख का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हो.' इसके बाद दीपिका ने 'मन की बात' में जिन महिलाओं का जिक्र किया गया था उनकी तारीफ करते हुए सभी महिलाओं की भी तारीफ की है. दीपिका पादुकोण ने अपने रिट्वीट में PMO को भी टैग किया है और साथ ही #NariShakti और #MannKiBaat का भी इस्तेमाल किया है.
“Be the change you wish to see in the world.”-Mahatma Gandhi
These words couldn’t be truer for these incredible women and for every single woman around the world!#NariShakti #MannKiBaat @PMOIndia https://t.co/DPYzBXNfYt
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 31, 2021
काम की बात करें तो दीपिका ने शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म का आखिरी शेड्यूल अलीबाग में शूट किया गया था. इसके बाद वो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ एक्शन फिल्म पठान और फिर प्रभास के साथ नाग अश्निवी की बहुभाषी फिल्म में नजर आएंगी. इसके साथ ही दीपिका की जोड़ी रितिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगी. वहीं करीना कपूर खान जल्दी ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.