By  
on  

बड़े पर्दे से दूर रहने का प्रीति जिंटा को नहीं है कोई मलाल, कहा- 'मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं'

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज प्रीति जिंटा 2000s में लोगों के दिलों पर राज करती थी. प्रीति जिंटा फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती है. प्रीति ने कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी मलाल नहीं कि वह लंबे अरसे से बड़े पर्दे से गायब हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रीति जिंटा ने बताया कि वह बॉलीवुड से गायब हैं और वह खुद को बेचने के लिए नहीं हैं.

एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा कि, 'मैं एक ऐसी इंसान बिल्कुल नहीं हूं जो खड़ी हो और किसी भी चीज के लिए शिकायत करने लगे. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. अगर मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हूं तो इसका केवल एक कारण है, वह यह कि मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं. आप मुझे खबरों में आने के लिए फिल्मी दुनिया में कोई स्पेस खरीदते नहीं देखेंगे. मैं जो काम करती हूं, उसके लिए सराहना पाना चाहती हूं.' 

प्रीति जिंटा ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू वेब सीरीज के लिए रितिक रोशन को किया साइन ?

प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणीरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ में छोटा-सा रोल किया था. इसके बाद प्रीति जिंटा ने कई हिट फिल्में दीं. इसमें 'सोल्जर', 'दिल चाहता है', 'क्या कहना', 'कोई मिल गया', 'संघर्ष', 'कल हो न हो', 'वीर जारा', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते' और 'कभी अलविदा न कहना' शामिल है. साल 2013 में प्रीति जिंटा एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं, फिल्म थी ‘इश्क इन पेरिस’. 
(Source: Spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive