By  
on  

अक्षय कुमार, करण जौहर समेत इन सेलेब्स ने किसान आंदोलन को लेकर विदेश मंत्रालय की स्टेटमेंट का किया सपोर्ट, कहा- 'झगड़ा लगाने वालों से दूर रहें'

किसान बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. सोशल मीडिया पर जब पॉप स्टार रिहाना उनके समर्थन में उतरीं तो ये मामला और बढ़ गया. वहीं रिहाना के बाद अमांडा सेर्नी, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा जैसे मशहूर लोगों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया. वहीं जिसके बाद विदेश में बैठी शख्सियतों को लेकर विदेश मंत्रालय ने का कहना है कि इन प्रदर्शनों को लेकर कुछ ताकतें अपना एजेंडा चला रही हैं. इन मुद्दों पर कोई भी राय रखने से पहले बेहतर होगा कि वो पूरी जानकारी हासिल करें. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर बिना जानकारी के कमेंट को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. वहीं जिसके बाद कई   बॉलीवुड सेलेब्स ने सरकार का समर्थन किया है. इनमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, करण जौहर, अजय देवगन जैसे सेलेब्स शामिल हैं.

सोशल मीडिया भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें सरकार की ओर से कहा गया कि किसान आंदोलन मामले पर किसी भी तरह का कमेंट करने से पहले मामले को पूरी तरह समझें और फिर फैक्ट्स को वेरिफाई करें. इसके साथ ही सरकार ने #IndiaTogether और #IndianAgainstPropganda जैसे हैशटैग की शुरुआत की. सरकार की ओर से जारी किए गए स्पष्टीकरण में कहा गया कि कुछ लोग इस आंदोलन के जरिए अपना प्रोपगैंडा चला रहे हैं. यह काफी दुखद है. ऐसे ही कुछ लोगों ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भारत के खिलाफ समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है.

पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने भी किया किसानों को समर्थन, पर्यावरण कार्यकर्ता ने उठाई आवाज़

सरकार के जारी स्टेटमेंट का सपोर्ट करते हुए अक्षय कुमार ने आज ट्विटर पर लिखा, ''किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें.'
 

एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, 'हमें हमेशा चीजों को लेकर एक विस्तृत नजरिया रखना चाहिए क्योंकि आधे सच से खतरनाक कुछ नहीं होता है.'

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive