By  
on  

'मुन्ना भाई 3' को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अभी तक कोई ऐसी कहानी नहीं आई जिसके लिए मैं पागल हो जाऊं'

संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में से एक है. फिल्म में संजय दत्त और अरशद की जोड़ी को दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था, जबकि विधु विनोद चोपड़ा फिल्म के प्रोड्यूसर थे. मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में आई थी वहीं फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म का साल 2006 में सीक्वल बनाया गया था. वहीं अब फैंस को काफी लम्बे समय से फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार है. अब इस फिल्म की तीसरे सक्वील को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उन्हें एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि क्यों उन्होंने कई अवसरों को जाने दिया जहां वह बहुत पैसा कमा सकते थे.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि, 'हमारा आनंद सिनेमा बनाने से आता है. हमारा आनंद उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने से आता है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने तीसरी मुन्नाभाई नहीं बनाई है. इस बारे में आप इंटस्ट्री के विशेषज्ञों से पूछ सकते हैं, क्योंकि मुझे अभी भी कोई स्क्रिप्ट पसंद नहीं है जिसके लिए मैं पागल हो जाऊं. अभिजात (जोशी) राजू हिरानी की तरह पागल है. हम सब पागल हैं। हम खुशी और खुशी की तलाश कर रहे हैं जो हम मानते हैं कि पैसे से अलग है.'

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' के लिए 5 दिनों के शेड्यूल में संजय दत्त ने खत्म की अपने हिस्से की शूटिंग


बता दें कि, साल 2003 में आई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल और सुनील दत्त मुख्य भूमिका में थे. वहीं फिर साल 2006 में फिल्म का सीक्वल 'लगे रहो मुन्ना भाई' आया था. इसमें  संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा विद्या बालन लीड रोल में थी. 
(Source: Bollywood Hungama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive