गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले हिंसा मामले के पंजाबी एक्टर- एक्टिविस्ट दीप सिंधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 26 जनवरी को दीप सिद्धू ने लाल किले पर साहिब का झंडा फहराया था. उसके बाद से ही वह फरार हो गया था. जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस ने काफी टीमें गठित की थी. हालांकि 15 दिनों बाद पुलिस को सफलता हासिल हो गई है.
एक पंजाबी अभिनेता पर गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धावा बोलने के लिए किसानों के एक समूह को उकसाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने उसका नाम भी एफआईआर में शामिल किया है. पिछले हफ्ते, पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में सिद्धू और तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी की सूचना के लिए 1 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी.
लाल किले पर हिंसा के बाद सनी देओल ने दीप सिद्धू से बनाई दूरी, कहा- 'उनसे मैं और मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है'
वहीं बता दें कि, सिद्धू ने लाल क़िले की घटना के बाद, रात को फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी सफाई दी. दीप ने कहा, 'हमने कोई झंडा नहीं उतारा, बल्कि अपना निशान साहिब और किसान मज़दूर एकता का झंडा वहां लहराया. यह पूरी संगत का गुस्सा था, ना कि मेरे अकेले की कार्यवाही. मैंने किसी को आगे नहीं बढ़ाया. यह सब जोश-जोश में हुआ. किसी को उकसाया नहीं गया.'
बता दें कि, दीप सिद्धू एक पंजाबी एक्टर है. दीप सिद्धू की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई थी. जांच में पता चला था कि यह वीडियो उसकी एक महिला दोस्त ने अपलोड की थी. जो भारत में नहीं रहती है.