मंगलवार को 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने की वजह से राजीव कपूर का निधन हो गया. ये सभी लोग जानते है. राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और ऋषि कपूर- रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर हमेशा एक सफल एक्टर बनना चाहते थे. पर जितने वे टैलेंटेड थे उतने सफल नहीं हो पाए. वहीं ऋषि कपूर ने अपनी किबात, खुल्लम-खुल्ला ने छोटे भाई राजीव कपूर संग रिलेशन को लेकर खुलकर बात की थी. साथ ही ऋषि ने कहा था कि वे राजीव को अपने भाई-बहनों में सबसे ज्यादा टैलेंटेड मानते थे. ऋषि कपूर को लगता था कि राजीव कभी भी अपनी पूरी क्षमताओं को पहचान ही नहीं पाए.
ऋषि कपूर ने बताया कि राजीव संग उनके संबंध अच्छे नहीं थे और समय के साथ भी बेहतर नहीं हुए. ऋषि कपूर ने बताया था कि, 'चिंपू (राजीव कपूर) और मैं एक-दूसरे से कुछ खास रिलेशन शेयर नहीं करते थे. हमारे बीच एक दूरी रही जो समय के साथ भी नहीं भरी. मैं 17 साल का था जब मेरी बहन ऋतू की शादी हुई, रणधीर (डब्बू) और मैं एक साथ बड़े हुए। हम दोनों भाई से ज्यादा दोस्त की तरह बड़े हुए. पिता जी के जाने के बाद हमारा रिश्ता और भी गहरा होता चला गया. हम दोनों आरामदायक महसूस करते थे, जब भी किसी चीज को शेयर करते थे,'
कम ही लोग जानते हैं कि राजीव कपूर पियानो बहुत अच्छा बजाते थे और उन्हें म्यूजिक की बहुत अच्छी समझ थी. इसके अलावा राजीव कपूर बेहद उम्दा फिल्म एडिटर भी थे. ऋषि कपूर ने छोटे भाई राजीव के बारे में ये बातें अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में लिखी थीं.
ऋषि कपूर ने लिखा, “हम दोनों कभी वह बॉन्ड शेयर ही नहीं कर पाए जो दो भाइयों के बीच होना चाहिए. डब्बू (रणधीर) ही हैं, जिन्होंने परिवार को बांधकर रखा हुआ है. मैं चिंपू की बहुत फिक्र करता हूं, दुख होता है यह सोचकर कि वह कभी अपनी जिम्मेदारियां ठीक तरह से संभाल ही नहीं पाया. वह सबसे ज्यादा टैलेंटेड था, म्यूजिक और ऑफिस संभालने तक में. बिना सीखे वह पियानो बजाता था, शानदार. मेरी फिल्म ‘आ अब लौट चले’ में उसने बतौर एडिटर बहुत अच्छा काम किया था. वह इस फील्ड में और निखरकर बाहर आ सकता था, अगर कुछ चीजें अपनी सुधार लेता.'
बता दें कि, पिछले साल मार्च के महीने में ऋषि कपूर का कैंसर के चलते निधन हो गया था.