By  
on  

पीएम नरेंद्र मोदी ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड टीम को दीं शुभकामनाएं, पत्र लिखकर कही ये बात

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को एक खास पत्र लिखते हुए शुभकामनाएं दी है. मनोरंजन जगत को लेकर उम्मीद की इस साल प्रतिष्ठित पुरस्कारों का 5 वां संस्करण यानी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक पर्व हो सकता है. 20 फरवरी को मुंबई में दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार का आयोजित होगा. ऐसे में पीएम मोदी ने टीम को एक विशेष पत्र लिखकर प्रोत्साहित किया.

अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के बारे में जानकर बेहद ही खुशी हुई. इस पुरस्कार के जरिए हम दादासाहेब फाल्के की विरासत का जश्न मनाते हैं, जो एक सच्चे दूरदर्शी थे। भारतीय सिनेमा में जिनकी शानदार यात्रा में अग्रणी भूमिका को ​कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जो अमिट है। सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमेशा कुछ नया करने वालों को यह पुरस्कार कहानी कहने की कला को उत्कृष्टता के नए स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के लिए सभी को शुभकामनाएं.' 

PeepingMoon Exclusive: 'सीरीज में मोदी जी के सीएम से लेकर पीएम बनने तक के सफर के हर पहलू को दिखाने की कोशिश की है': 'मोदी: सीजन 2' डायरेक्टर उमेश शुक्ला

प्रधानमंत्री मोदी के इस पत्र को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसके शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 की भव्यता के लिए हमें आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. आप एक महान दूरदर्शी हैं और DPIFF की युवा टीम के उत्साह को प्रज्वलित करने के लिए प्रेरणा स्रोत भी.'


बता दें कि, 2012 में अनिल मिश्रा द्वारा स्थापित यह पुरस्कार, देश में सर्वोच्च सिनेमा सम्मान के रूप में माना जाता है और राज्यपाल, सितारों, प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और मीडिया की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive