By  
on  

प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से खुद के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार पर साध ली थी चुप्पी

प्रियंका चोपड़ा जोनस के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं था, एक्ट्रेस को अपनी शुरुआती दिनों में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्ही में से कुछ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बुक 'अनफिनिश्ड' में उस डायरेक्टर के बारे में भी लिखा है, जिसने उन्हें एक डांस नंबर में अपनी पैंटी दिखाने के लिए कहा था. साथ ही एक्ट्रेस ने एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी के बारे में भी बताया है जिन्होंने उन्हें कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट्स कराने की सलाह दी थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी बुक में बताया है कि उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के साथ आगे नहीं पढ़ना पसंद किया, लेकिन उन्हें इन कड़वे अनुभवों से बाहर आने में बहुत साल लगे.

एक इंटरनेशनल पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा है, "मैंने ये किया क्योंकि मैं उन प्रोजेक्ट से बाहर चली गयी, क्योंकि उन्होंने  मुझसे ऐसी बातें की. उन्होंने मुझे आर्टिस्ट की तरह नहीं बल्कि एक वस्तु के रूप में देखा. इससे आप छोटा महसूस करते हैं. मैं इस फिल्म से निकल गईं क्योंकि मुझे यही सही लगा. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती थी. मैं इसके बारे में कुछ कह भी नहीं सकती थी क्योंकि मुझे सिस्टम के अंदर ही काम करना था. तो इसलिए मैंने अपना सिर झुका लिया और सिस्टम के भीतर काम करती रहीं. ”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerry x Mimi (@jerryxmimi)

(यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने 'अनफिनिश्ड' में किया खुलासा, पिता की बिमारी के दौरान रितिक रोशन ने की थी एक्ट्रेस की मदद)

उन्होंने आगे कहा, "मैंने ऐसा क्यों किया? क्योंकि मुझे असुरक्षा थी. मैं डरी हुई थी. मैं उस समय अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थी. मैं नहीं चाहती थी कि इसे मुझसे छीन लिया जाए. लड़कियों से कहा जाता है, 'आप गलत तरह का ध्यान आकर्षित नहीं करना चाहिए. आप काम करने में मुश्किल नहीं चाहते. आप मुस्कुराएंगे और सब ठीक हो जाएगा. मैंने ऐसा लंबे समय तक किया क्योंकि मैं असुरक्षित थी. असुरक्षित होना ठीक है. कोई परफेक्ट नहीं है. कोई भी व्यक्ति काले या सफेद रंग में नहीं रह सकता है. हर कोई ग्रे रंग में रहता है और यह ठीक है."

(Source: Entertainment Tonight)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive